नरौली तिरंगा चैराहा से 25 मई को मतदाता जागरूकता अभियान एडीएम प्रशासन ने गुब्बारा उडाकर ऑटो चालकों को किया रवाना संवाददाता - बागी न्यूज 24 ...
नरौली तिरंगा चैराहा से 25 मई को मतदाता जागरूकता अभियान एडीएम प्रशासन ने गुब्बारा उडाकर ऑटो चालकों को किया रवाना
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। 25 मई को छठवें चरण चुनाव पर्व को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान नरौली तिरंगा चैराहे से एडीएम प्रशासन ने गुब्बारा उड़ाकर प्रचार प्रसार ऑटो व आटो चालकों को किया गया रवाना
ऑटो चालक समिति उत्तर प्रदेश के सरक्षक प्रभु नारायण प्रेमी व संगठन मंत्री शाहिद अहमद के दिशा निर्देश पर नरौली तिरंगा चैराहे पर सैकड़ो की संख्या में सुबह 7रू बजे ऑटो व आटो चालकों को इकट्ठा किया गया ऑटो को गुब्बारे पोस्टर बैनर से सजाकर आरटीओ प्रशासन एडीएम प्रशासन के दिशा निर्देश पर एडीएम प्रशासन द्वारा गुब्बारा उड़ाकर मतदाता जागरूकता अभियान के ऑटो को रवाना किया गया
संगठन के संरक्षक प्रभु नारायण प्रेमी ने कहा 25 मई को भारी संख्या में सभी लोग अपने मतो का भारी संख्या में मतदान करें।