संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील के लोकसभा चुनाव मे धन बल का प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सघन वाह...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील के लोकसभा चुनाव मे धन बल का प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए दो स्थायी वाहन चेकिंग वैरियर लगाया गया है। यहां चैबिस घंटे जांच व निगरानी रखी जा रही है। वही एक उडनदस्ता टीम भी गठित की गई है जो घूम फिर कर जांच कर रही है। बता दें कि बारह मई से सघन जांच चल रही है। मंगलवार को मजिस्ट्रेट मनोज दूबे पशुधन प्रसार अधिकारी के नेतृत्व मे सीमाक्षेत्र लालगंज के हूसेपुर सनूप सरयू पुल पर स्थायी वाहन चेकिंग टीम द्वारा दर्जनों वाहन की जांच की गयी। रमेश सिंह एस आई ने बताया कि यह लोकसभा लालगंज और लोकसभा अतरौलिया बार्डर क्षेत्र है। जहां पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताकि चुनाव में धन बल के प्रयोग पर अंकुश लगायी जा सके।