संवाददाता - बागी न्यूज 24 लालगंज /आजमगढ़ l कटघर लालगंज स्थित सेंट जेवियस स्कूल में सीबीएसई की कक्षा 12वीं और 10वीं का परिणाम आते ही खु...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
लालगंज /आजमगढ़ l कटघर लालगंज स्थित सेंट जेवियस स्कूल में सीबीएसई की कक्षा 12वीं और 10वीं का परिणाम आते ही खुशी की लहर छा गई।12वीं कक्षा में गणित वर्ग से छात्र हेमन्त सिंह 91. 8 प्रतिशत के साथ अव्वल रहे, वही कक्षा दसवीं के परिणाम में विद्यालय की छात्रा काव्या सेठ 97.6 प्रतिशत,आयशा बानो 97 प्रतिशत अंक तथा आर्या यादव 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता प्राप्त करते हुए अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को गौरवान्वित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा सिंह ने बताया कि कुल 23 बच्चे 90% से अधिक अंक प्राप्त किया तथा 57 छात्रों ने 80% से अधिक अंकों के साथ कक्षा दसवीं में सफलता प्राप्त की। वहीं कक्षा 12वीं में 17 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया। डारेक्टर सुशांत चन्द्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह सफलता प्रबंधन समिति के उचित मार्गदर्शन शिक्षक गण के अनवरत प्रयास एवं बच्चों के मेहनत का परिणाम है।हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की हार्दिक कामना करते हैं। इसके पूर्व बच्चों व अभिभावको को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान संस्थान के कोऑर्डिनेटर अखिलेश पाठक सहित अध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।