Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

  संवाददाता - बागी न्यूज 24     आजमगढ़ 08 अगस्त-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को...

 


संवाददाता - बागी न्यूज 24   

आजमगढ़ 08 अगस्त-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव (09 अगस्त 2024) के अन्तर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थानों यथा- बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक, कृषि शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी के नायकों के चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी पट्टिकाओं को हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली जाये, जिसमें राष्ट्र भक्ति के गाने भी गाये जायेंगे। प्रभात फेरी की दूरी लगभग 0.5 किमी0 से 1.0 किमी0 की होगी, जिसमें नागरिक सुरक्षा संगठन एवं पुलिस के द्वारा सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किये जायें। उन्होने कहा कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों एवं अध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा के समय काकोरी ट्रेन एक्शन एवं उसके नायकों/विभिन्न घटनाओं पर आधारित पूर्ण विवरण, को छात्र-छात्राओं को पढ़ कर सुनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त समस्त शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरों, अमृत वाटिकाओं पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित नागरिकों को काकोरी ट्रेन एक्शन के वृतांत को पढ़कर सुनाया जाये।

जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की पूर्व संध्या से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शुभारम्भ की तिथि दिनांक 09 अगस्त, 2024 को सभी शहीद स्मारकों/स्मृति स्थलों/अमृत सरोवरों के तट पर वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर शहीदों के परिवारीजन/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजन/भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा तथा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया जाएगा। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में एवं विशेष रूप से शहीद स्मारकों, स्मारक स्थलों, शहीद पार्काे, अमृत वाटिकाओं, अमृत सरोवरों आदि पर स्वच्छता अभियान चलाया जाये। जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिया कि दिनांक 09 अगस्त, 2024 को जनपद के समस्त शहीद स्मारकों/अमृत सरोवरों/अमृत वाटिकाओं पर एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम आयोजित करते हुए शहीद स्मृति उपवन की स्थापना की जाये, जिसमें न्यूनतम 100 पौधों का रोपण किया जाये। इसी के साथ ही पुलिस विभाग द्वारा दिनांक 09 से 15 अगस्त, 2024 के मध्य में प्रदेश के समस्त शहीद स्थलों/स्मारकों पर राष्ट्र धुन एवं राष्ट्रभक्ति के गीत बजाये जायेंगे तथा अर्द्ध सैनिक एवं सैन्य बलों/पुलिस/पी०ए०सी०/होमगार्ड/स्काउट गाइड के बैण्ड/एन०सी०सी०/विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के बैण्ड द्वारा यथानुसार राष्ट्रधुन पर आधारित बैण्ड वादन किया जायेगा। 

उन्होने कहा कि व्यापक स्तर पर किशोर एवं युवाओं के सहयोग एवं सहभागिता से उक्त आयोजन को सफल बनाया जाय। उक्त आयोजन को व्यापक एवं सफल बनाये जाने हेतु बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा तकनीकी/प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सरकारी एवं निजी संस्थानों के अधिकारियों/ कर्मचारियों/शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सम्पूर्ण सहभागिता एवं सहयोग प्रदान किया जाना अनिवार्य है। इस हेतु जनपद स्तर पर उपर्युक्त विभागों के स्थापित प्राथमिक/उच्चतर विद्यालयों/महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों एवं विभिन्न संस्थानों में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए, जिसमें काकोरी ट्रेन एक्शन, मैनपुरी षडयंत्र केस, 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं, स्थानों एवं आजादी के ज्ञात एवं अज्ञात नायकों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये। 1857 की क्रांति के स्थानीय नायक, स्थानीय घटनाएं, काकोरी के नायक एवं घटनाएं, 1857 से 1947 तक के क्रांतिकारियों पर आधारित किशोर एवं युवा वर्ग हेतु चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाये। उत्कृष्ट एवं पुरस्कार प्राप्त कृतियों को विभिन्न स्मारकों, सभागारों, जिलाधिकारी एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में लगाया जाये। बच्चों एवं विद्यार्थियों में भाषा सुधार एवं लेखन में अभिरूचि एवं विकास के प्रोत्साहन हेतु 05 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिये सुलेख प्रतियोगिता एवं किशोरवय के बच्चों के लिये निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिताओं का विषय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नायकों/ विभिन्न घटनाएं एवं स्थलों पर आधारित होगा। काकोरी ट्रेन एक्शन के प्रेरणादायी घटनाक्रम एवं काकोरी के नायकों पर आधारित भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता के आयोजन विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/उच्च शिक्षा संस्थान स्तर पर कराये जायें।

उन्होने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार हेतु विजेताओं के चयन हेतु जिला स्तर पर चयन समिति का गठन किया जायेगा। विजेताओं को दिनांक 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिया कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 को आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की फोटो/वीडियो संस्कृति विभाग द्वारा निर्मित पोर्टल पर किया जाये। उक्त फोटो/वीडियो को नमो ऐप एवं भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये पोर्टल पर भी अपलोड किये जायें।

जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 09 अगस्त, 2024 से 09 अगस्त, 2025 तक विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्ष-पर्यन्त जन सहयोग के साथ कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रमों का गरिमामयी आयोजन सुनिश्चित किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार, डीएफओ श्री जीडी मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार, डीसी मनरेगा श्री आरयू यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695









close