Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

संभल में हिंसा के विरोध में कॉंग्रेस कमेंटी ने किया प्रर्दशन

  संवाददाता - बागी न्यूज 24                                                      

 


संवाददाता - बागी न्यूज 24                                                   

आजमगढ़। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय के निर्देशानुसार जनपद संभल मे हुई हिंसा जिसमे पुलिस की गोली लगने से कई लोगो की मौत हुई। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की है इसके विरोध में आजमगढ़ कॉंग्रेस द्वारा शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के नेतृत्व में गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर बैठ कर मौन धारण कर धरना दिया गया!ष्बटेंगे तो कटेंगे का निंदनीय नारा देने वाले आदित्यनाथ के राज्य में उत्तर प्रदेश का कोई नागरिक सेफ नहीं है कल संभल की बेहद संवेदनशील और गंभीर घटनाओं से पता चलता है संभल में जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर सीधे फायरिंग करने की वीडियो सामने आए हैं वह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और भाजपा आरएसएस की सोची समझी साजिश का दुष्परिणाम है पश्चिमी उत्तर प्रदेश जो सालों से सद्भावना और सौहार्द का प्रतीक रहा है। वहां एक-एक षड्यंत्र के तहत तीन लोगों की जान ली गई और सैकड़ो लोग घायल हुए! हम पूरी जिम्मेदारी के साथ कहते हैं कि मृतकों की जान आदित्यनाथ प्रशासन ने ही ली है और संभल के भाईचारे को आग लगाने के लिए केवल भाजपा आरएसएस ही कसूरवार है अल्पसंख्यक समाज को दूसरे दर्जे के नागरिकों की तरह देखने वाली मोदी योगी की सरकार ने आनंन-फानन में कोर्ट में याचिका दाखिल कराई ये सार्वजनिक है कि प्रशासन की पूरी तैयारी थी कि किसी तरह संभल और संभल के जरिए उत्तर प्रदेश का माहौल खराब किया जा सके इससे पहले बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान शहर को दंगाई तत्वों के हवाले कर दिया गया था। इस पूरे मामले में भाजपा ना तो सर्वे करवाना चाहती थी ना ही रोकना उसका उद्देश्य केवल भाईचारा खत्म करना था सर्वे टीम के साथ नारा लगाते हुए जाने वाले साम्प्रदायिक तत्वों पर कोई कार्रवाई नहीं करना यह स्पष्ट करता है। कि प्रदेश के उपचुनावों के बाद योगी सरकार ने हिंसा और घृणा की राजनीति को और तेज कर दिया है पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि इस हिंसा में कई निर्दोष लोगों का जान गई है और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। भाई भाई में दोष फैलाना और साम्प्रदायिक आग लगाना यह बीजेपी आरएसएस का डीएनए है उनके रग रग में बसा है एक ओर मोदी जी द्वारा खोखला नारा दिया जाता है एक है तो सेफ है दूसरी तरफ एक समुदाय को दूसरे समुदाय के बीच धर्म को ढाल बनाकर दीवार खड़ा करना और लोगों की जान लेना कौन सी एकता का संदेश है उत्तर प्रदेश में लगातार धार्मिक आधार पर समाज को निशाना बनाया जाना केवल तुच्छ और ओछी राजनीति है नजम ने कहा कि संभल की घटना बेहद ही निंदनीय है पुलिस की गोली से मारे गए लोगों को हम सभी शहीद का दर्जा देते हैं और उन शहीदों को खिराजे अकीकत पेश करते हैं और उत्तर प्रदेश शासन से मांग करते हैं कि मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और 302 का मुकदमा दर्ज किया जाए और सर्वे टीम के साथ सांप्रदायिक नारा लगाते हुए जो लोग आए थे जिनकी वजह से माहौल खराब हुआ उन पर भी एफआईआर दर्ज कर एनएसए लगाया जाए।  संभल वासियों से अपील है कि वे नफरत की राजनीति को पहचाने आपसी एकता और सौहार्द को बनाए रखें और कानूनी तरीके से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाए।
कार्यक्रम में सर्वश्री मोहम्मद नजम शमीम, मिर्जा बरकतउल्लाह बेग, ओम प्रकाश यादव,मिर्जा शानेआलम बेग,मो आमिर, मुन्नू यादव, बेलाल बेग,रियाजुल हसन, प्रदीप यादव, मोहम्मद असलम, शीला भारती, गोविंद शर्मा, बालचंद राम, मुन्नू मौर्य, मंतराज यादव, प्रमोद यादव,कमरूद्दीन,सैफुज्जमा, वीरेंद्र चैहान आदि लोग उपास्थि रहे।

"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695














close