Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया

  संवाददाता - बागी न्यूज 24  

 


संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़ 24 जनवरी-- उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस से सम्बंधित आयोजित कार्यक्रम में महामहिम उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़, महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मा0 प्रभारी मंत्री/श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, मंडलायुक्त श्री विवेक, डीआईजी श्री सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ में किया गया। इससे पूर्व मा0 मंत्री जी ने हरिऔध कला केंद्र में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर “विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” से सम्बंधित प्रदर्शनी एवं अन्य विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का फीटा काटकर उद्घाटन किया एवं अवलोकन किया। विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही मा0 प्रभारी मंत्री ने उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि पहले उत्तर प्रदेश दिवस महाराष्ट्र एवं अन्य प्रदेशों में मनाया जाता था, किन्तु अब उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, उत्तर प्रदेश में मनाया जा रहा है, यह बड़े गर्व की बात है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के श्रमिक/कामगार अन्य देशों में जाकर निर्माण कार्य में योगदान दे रहे हैं, आगे भी लगभग 25 हजार श्रमिक/कुशल कामगारों को जर्मनी, जापान भेजने जा रहे हैं। उन्होने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो युवाओं को रोजगार देना होगा, इसके लिए हम लोग कार्य कर रहे हैं। आज निवेश की दृष्टि से उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है। उन्होने कहा कि लगभग 7.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी से लाभान्वित किया गया है एवं 14 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में सेवायोजित किया गया है। इसके साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। युवाओं को हर हाथ में काम देने पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि विकास के तीन पैमाने हैं, जिसमे पावर, परिवहन एवं कानून व्यवस्था है, इस पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जायेगा और एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा स्थापित कराया जायेगा, जिससे युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा। उन्होने कहा कि वर्ष 2027 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनायेंगे और अर्थ व्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना है। उन्होने कहा कि महाकुम्भ विश्वस्तरीय समारोह है, उत्तर प्रदेश में महाकुम्भ की व्यवस्था अति उत्तम है, जो प्रदेश सरकार के पुरूषार्थ को प्रदर्शित कर रहा है, उत्तर प्रदेश बड़े से बड़ा कार्यक्रम आयोजित कराने में सक्षम है। 
इस अवसर मा0 मंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2024-25 की इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वाेच्च अंक पाने वाली छात्रा अंकिता यादव, साक्षी, आत्मा कुमारी, संजना प्रजापति, अपाला यादव एवं हाई स्कूल की छात्रा सुनैना गुप्ता, अंजली पटेल एवं कृति यादव को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत हिना शर्मा को ब्यूटी पार्लर हेतु, राजकुमारी चौहान को आर्कटेक्ट सेन्टर हेतु, विमलावती देवी को ब्यूटी पार्लर हेतु, आंचल यादव को ट्राली मैनुफैक्चरिंग हेतु, सरिता यादव को सिलाई सेन्टर हेतु 5-5 लाख रू0 का ऋण डेमो चेक, शासन द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में किये गये उनकी सहभागिता के आधार पर विवेकानन्द यूथ अवार्ड हेतु चयनित युवक मंगल दल आमेपुर, महिला मंगल दल उत्तरगांवा, युवग मंगल दल अतरैठ एवं महिला मंगल दल वजीरमलपुर को विकास खण्ड स्तर पर 5-5 हजार रू0 एवं जनपद स्तर पर 20-20 हजार रू0 को डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया। महेन्द्र कुमार सिंह ग्राम खरसहन खुर्द फूलपुर को प्राकृतिक खेती हेतु एवं प्रशान्त कुमार सिंह ग्राम रामगढ़ मेंहनगर को पराली प्रबन्धन हेतु मोमेण्टो एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वागत गीत, सांस्कृतिक लोक गायन एवं सांस्कृतिक लोकनृत्य की प्रस्तुति की गई।
अन्त में जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के समापन की घोषणा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में आजमगढ़ का योगदान अग्रणी रहेगा। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, ज्वाइण्टर मजिस्ट्रेट श्री सुनील कुमार धनवंता, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत सहित मा0 जन प्रतिनिधिगण एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695













 


 

close