संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
सड़क सुरक्षा के अंतर्गत विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन कर किया गया जागरूक आजमगढ़ l सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से आर आई पवन कुमार सोनकर के नेतृत्व में एक विशाल मानव श्रृंखला अग्रसेन चौराहा से निकला गया जो कचहरी से होते हुए एलवल तिराहे तक गया और अंत में हरीओध कला पर आकर समाप्त हुआ l इस अवसर पर सड़क पर चलने के नियम और वाहन चलाने के समय किन बातों का और किन सावधानियां को ध्यान में रखना चाहिए उसको बताया गया l इस विशाल मानव श्रृंखला में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल , सर्वोदय पब्लिक स्कूल, एचएमपीएस स्कूल, डीएवी स्कूल, जीडी ग्लोबल स्कूल, महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, के अतिरिक्त एनसीसी स्काउट गाइड रॉजर्स रेंजर्स, एनएसएसए विंग के लोगो ने भाग लिया l छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर सड़क सुरक्षा का शपथ भी दीलाया गया l इस अवसर पर अश्वनी सिंह राजपूत आरटीओ प्रशासन, आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर आर एन चौधरी, ए आरटीओ प्रशासन विष्णु दत्त मिश्रा, एआरटीओ प्रवर्तन अतुल यादव तथा यातायात पुलिस विभाग के लोग उपस्थित थे l
सड़क सुरक्षा के अंतर्गत विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन कर किया गया जागरूक
आजमगढ़ l सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से आर आई पवन कुमार सोनकर के नेतृत्व में एक विशाल मानव श्रृंखला अग्रसेन चौराहा से निकला गया जो कचहरी से होते हुए एलवल तिराहे तक गया और अंत में हरीओध कला पर आकर समाप्त हुआ l इस अवसर पर सड़क पर चलने के नियम और वाहन चलाने के समय किन बातों का और किन सावधानियां को ध्यान में रखना चाहिए उसको बताया गया l इस विशाल मानव श्रृंखला में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल , सर्वोदय पब्लिक स्कूल, एचएमपीएस स्कूल, डीएवी स्कूल, जीडी ग्लोबल स्कूल, महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, के अतिरिक्त एनसीसी स्काउट गाइड रॉजर्स रेंजर्स, एनएसएसए विंग के लोगो ने भाग लिया l छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर सड़क सुरक्षा का शपथ भी दीलाया गया l इस अवसर पर अश्वनी सिंह राजपूत आरटीओ प्रशासन, आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर आर एन चौधरी, ए आरटीओ प्रशासन विष्णु दत्त मिश्रा, एआरटीओ प्रवर्तन अतुल यादव तथा यातायात पुलिस विभाग के लोग उपस्थित थे l
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695