संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जमीनी विवाद के पुरानी रंजिश में पहले पालतू कुत्ते से कटवाया फिर एसआई पोते के दम पर मुकदमा लदवाया, जब...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जमीनी विवाद के पुरानी रंजिश में पहले पालतू कुत्ते से कटवाया फिर एसआई पोते के दम पर मुकदमा लदवाया, जब पीड़ित को थाने पर नहीं मिला न्याय तो एसपी से लगाई आस। बता दे कि मंगलवार को अपने पिता अनिल के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम चालाकपुर निवासी पीड़ित धनंजय सिंह ने शिकायती पत्रक सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि पुरानी जमीनी विवाद में गांव के मनबढ़ दबंग किस्म के लोगों ने उसके खेत की मेढ़ को खन के फेक दिया। जब पीड़ित के भतीजे पुनीत ने इसका विरोध किया तो पहले उसे मारा पीटा गया फिर अपने पालतू कुत्ते से ललकार कर कटवा दिया गया। पुनीत के भाई सुमित ने कुत्ते से बचाने के लिए डंडा भी चलाया जिसका वीडियो भी है। पीड़ित ने जब इसकी सूचना थाने में दी तो उल्टा उनके परिवार के ऊपर ही फर्जी मुकदमा लादकर फंसा दिया गया। पीड़ित ने बताया कि विपक्षी के घर में तीन तीन लोग पुलिस विभाग में है जिसके कारण थाने पर उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित धनंजय का आरोप है कि दरोगा ने मुझे थाने बुलाकर उल्टा लॉकअप में बंद कर दिया और बाद में एसआई ने आकर अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते हुए उसे मारापीटा और फर्जी मुकदमे में लदवाकर एनकाउंटर तक की धमकी दे डाली। वही पीड़ित का यह भी आरोप है कि थाने में तैनात एसआई विपक्षी के एसआई पोते के साथ ट्रेनिंग किए हुए है। विभागीय होने के चलते थाने पर दबंग विपक्षी की पकड़ मजबूत है। थकहार कर न्याय की आस में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया है।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


