Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

निर्धारित रोस्टर के अनुसार शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए- सभापति

  संवाददाता - बागी न्यूज 24     आजमगढ़ l दिनेश कुमार गोयल, सभापति की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रद...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24   

आजमगढ़ l दिनेश कुमार गोयल, सभापति की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अभियंता विद्युत आजमगढ़ मंडल श्री रामबाबू, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सभी उपखंडों के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता उपस्थित थे। समिति ने जनपद में आबादी के हिसाब से विद्युत आपूर्ति एवं ट्रांसफार्मर की स्थिति एवं रख-रखाव की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर के रख-रखाव को सुरक्षित रखते हुए खराब होने वाले ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने/रिपेयर करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। रखरखाव के संबंध में विभाग द्वारा बताया गया कि परिवर्तकों के अनुरक्षण/परिवर्तकों का कार्य नियमित रूप से कराया जाता है। विभाग द्वारा सभापति जी को अवगत कराया गया कि पिछले वर्ष के समान अवधि में कमी आई है। समिति ने विभाग को निर्देश दिया कि प्रत्येक 3 माह में मीटर रीडरों के क्षेत्र में नियमित बदलाव करते रहें, ताकि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। समिति ने कहा कि सभी उपखंडों पर शिकायत रजिस्टर बनाएं, जिसमें उपभोक्ताओं की शिकायतों को दर्ज किया जाए। समिति ने कहा कि सभी अभियंता उपखडों का भ्रमण करें तथा शिकायत रजिस्टर का निरीक्षण करें। मा0 सभापति ने कहा कि विभागीय भ्रष्टाचार तथा अन्य प्रकरणों में चेक किए जाने वाले एरिया को वहां के अधिकारियों के अलावा एरिया के अन्य अधिकारियों द्वारा सत्यता की जांच की क्रॉस चेकिंग कराया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय व्यवस्था के भ्रष्टाचार मुक्त सुचारू संचालन हेतु उच्च स्तर के अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जाए। मा0 सभापति ने कहा कि पोलों पर फैली जर्जर केबिलों/तारों से होने वाली दुर्घटना को रोकने की कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक तारों के मकड़ जाल से मुक्त करें। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी को रोकने के लिए विभाग एवं जनता के बीच समन्वय सही करें। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी पर एफआईआर दर्ज करायें तथा विभागीय संलिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर की समीक्षा किया जाए तथा उपभोक्ताओं को सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य अभियंता प्रत्येक महीने समीक्षा करें तथा लंबित विद्युत केसों का निस्तारण करें। मा0 सभापति ने कहा कि सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालय पर बकाया विद्युत बिलों की वसूली हेतु व्यक्तिगत संपर्क करें तथा पत्राचार किया जाए। मा0 सभापति ने कहा कि विद्युत चोरी रोकने हेतु विभाग द्वारा बिजली मित्र पोर्टल चालू किया गया है। विभागीय टीम एवं विजिलेन्स द्वारा सम्बन्धित खण्डों के अधीनस्थ उपकेन्द्रों के क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत चोरी रोकने की कार्यवाही की की जाए एवं अवैध उपभोक्ताओं के विरूद्ध धारा 135 एवं 138 बी के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी जाए तथा चोरी रोकने हेतु आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत नंगे तारों को बदल कर ए०बी०सी० केबिलिंग किया गया है। साथ ही संयोजनों पर आर्मड केबल लगाते हुए स्मार्ट मीटर लगाया जाए। आवश्यकतानुसार घरेलू से वाणिज्यिक विधा परिवर्तन व भार वृद्धि किया जाए एवं नये संयोजन दिये जायें। उन्होने कहा कि अत्यधिक हॉई लास फीडरों को चिन्हित कर विभागीय टीम एवं बिजिलेन्स टीम के साथ चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में डोर टू डोर अभियान चलाकर लाइन हॉनियों को कम करने का प्रयास किया जाए। विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि अत्यधिक चोरी वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता पर आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत ए०बी० केबल लगाने का कार्य अन्तिम चरण में है।
मा0 सभापति ने कहा कि बकायेदार उपभोक्ताओं को चिन्हित कर विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की जाए तथा समय-सीमा के अन्दर बकाया का भुगतान न करने पर धारा-3 के तहत नोटिस भी निर्गत किया जाए। धारा-3 के अन्तर्गत कुल-87930 नग उपभोक्ताओं को नोटिस जारी की गयी है। उन्होने कहा कि जनपद के अन्तर्गत वाणिज्यिक/औद्योगिक इकाईयों को सुगमता से संयोजन निर्गत किये जा रहे है एवं विद्युत संयोजन की सुगमता हेतु एकल खिड़की प्रणाली-झटपट, निवेश मित्र एवं निजी नलकूप पोर्टल का गठन किया गया है।
विभागीय अधिकारियों द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा शिकायतें प्राप्त होती है, जिसका ससमय निस्तारण करा दिया जाता है तथा समस्त उपकेन्द्रों पर अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता का मोबाईल नम्बर दीवार पर अंकित है। कन्ट्रोल रूम में त्रुटिपूर्ण बिल, खराब मीटर, नया विद्युत संयोजन, विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट मीटर एवं सोलर रूफटाप/नेट मीटर से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होती है, जिनका निस्तारण ससमय करा दिया जाता है।
मा0 सभापति ने कहा कि स्थानीय स्तर पर विद्युत सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु जन सामान्य/उपभोक्ताओं में हेल्प लाइन नम्बर 1912 का व्यापार प्रचार सुनिश्चित कराएं, इसके संबंध में सभी उप खंडो पर पंपलेट भी चस्पा करें। साथ ही प्रत्येक सोमवार को सम्भव जनसुनवाई के माध्यम से स्थानीय स्तर पर विद्युत सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों एवं प्रतिदिन कार्यालय में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाता है एवं प्रत्येक उपकेन्द्रों पर शिकायत रजिस्टर उपलब्ध है, जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं को दर्ज करने के साथ-साथ निस्तारण कराया जाता है। वर्तमान में जनपद-आजमगढ़ में कोई प्रकरण निर्धारित समय के बाहर लम्बित नही है।
विगत 2 वर्षों में विभाग को मा0 सदस्यों द्वारा कुल 97 अदद शिकायती पत्र प्राप्त हुये है, जिससे 96 अदद शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है एवं शेष शिकायत प्राक्कलन से सम्बन्धित है, जिसमें प्राक्कलन धनराशि जमा करने के उपरान्त उचित कार्यवाही करते हुए शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही कर दी जायेगी। वर्तमान में जनपद-आजमगढ़ के अन्तर्गत अन्य कोई प्रकरण लम्बित नही है।
इस अवसर पर समिति का मा0 सदस्य श्री रतन पाल सिंह, श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री विजय बहादुर पाठक, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री गम्भीर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन कुमार सिंह, सीओ सिटी, डीईएसटीओ, सहित सचिवालय के अधिकारीगण एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695













close