संवाददाता - बागी न्यूज 24 आज़मगढ़। तिवारीपुर सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में राखी सेलिब्रेशन के अंतर्गत राखी बनाओ एवं कलश स...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आज़मगढ़। तिवारीपुर सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में राखी सेलिब्रेशन के अंतर्गत राखी बनाओ एवं कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राखी सेलिब्रेशन की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात कक्षा प्रथम की छात्र-छात्राओं ने भाइयों के नन्ही कलाइयों पर राखी बांध कर भाइयों से रक्षा करने का वचन लिया। राखी बनाओ प्रतियोगिता का शीर्षक "प्रेम की डोरी" रखा गया। इसमें कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। कलश सज्जा प्रतियोगिता का शीर्षक "भारतीय त्योहार" रखा गया था ! जिसमें कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी अपने-अपने प्रतियोगिता में रचनात्मकता का प्रयोग करते हुए अपनी कलाकृतियों में रचनात्मक शैली की झलक और उनके प्रभावों को दर्शाया। प्रतियोगिता विद्यालय के एक्टिविटी इंचार्ज-शरद गुप्ता एवं धीरेंद्र मोहन के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डी.पी. मौर्य ने कहा कि चरित्र, स्वास्थ्य और संस्कार इन तीनों को साथ लेकर चलना ही महान व्यक्ति की पहचान है। प्रेम की डोरी न केवल एक डोरी है बल्कि प्रेम ,त्याग और रक्षा की एक मिसाल है। मै रक्षाबंधन की सभी लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में रचनात्मक विकास को बढ़ावा मिलता है तथा भारतीय संस्कृति एवं त्योहारों की जानकारी मिलती है। विद्यालय उप-प्रधानाचार्य एस.एन. यादव ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम और रक्षा का प्रतीक है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में आपसी स्नेह को मजबूत करना है। इसी उद्देश्य के साथ हमारे विद्यालय में यह आयोजन रखा गया था। राखी सेलिब्रेशन के दौरान कोऑर्डिनेटर-आनंद मौर्य, राम चरण मौर्य , दीपिका सिंह, दिनेश यादव, मीनाक्षी अस्थाना, किशन यादव, राहुल तिवारी, अजय कुमार यादव , आरोही मोदनवाल, आदित्य मिश्रा, प्रेमा यादव आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


