Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

राज्य कर्मचारी का दर्जा सम्मानजनक मानदेय देने और भुगतान करने सहित मांग पत्र सौंपा

  आशाओं ने 12 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़ l आशा संगिनी फैसिलिटेटर को राज्य कर्मचारी का दर्...

 

आशाओं ने 12 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़ l आशा संगिनी फैसिलिटेटर को राज्य कर्मचारी का दर्जा सम्मानजनक मानदेय देने और भुगतान करने सहित 12 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को सौंपा l आशा कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया की 2005 और 6 से आशा संगिनी बहने अपनी जान की परवाह न करते हुए सरकार की सभी योजनाएं का सफल बनाने का काम किया है जच्चा बच्चा का जान बचाना पोलियो भारत मुक्त करना फाइलेरिया अभियान संचारी रोग, टीकाकरण, नसबंदी जननी सुरक्षा योजना, टीवी अभियान, कोविद महामारी जैसे बीमारी को मात देना यह सभी कार्यों को अगर किसी ने सफल बनाया तो हमारी आशा और आशा संगिनी बहनों ने l हमारी आशा बहाने मुख्यमंत्री से काफी नाराज है उनके द्वारा सौतेला व्यवहार सरकार कर रही है जबकि मान्यवर द्वारा बोला गया था कि डबल इंजन की सरकार बनने दीजिए हम एक निश्चित मानदेय लागू करेंगे अन्य प्रदेशों की तरह l लेकिन सारे वादे झूठे निकले l उन्होंने अनुरोध किया कि अगर इस सरकार में बहनों का भला नहीं होगा तो कभी भी नहीं होगा l इस आशा के साथ उन्होंने 12 सूत्री मांग पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से सौंपा l इस अवसर पर संध्या सिंह ज्ञानमती यादव सरिता यादव गीता यादव सुषमा चौहान आदि भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी l



  

close