Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

नन्हे-मुन्ने बच्चों का के.जी.एस. ग्रुप शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ हुआ सम्पन्न

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, आज़मगढ़ का के.जी.एस. ग्रुप का आज़मगढ़ शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संप...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, आज़मगढ़ का के.जी.एस. ग्रुप का आज़मगढ़ शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न। आईकॉनिक स्कूल ऑफ़ आजमगढ़ वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों का के.जी.एस. ग्रुप शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आज़मगढ़ शहर में बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस टूर में बच्चों ने सर्वप्रथम चंद्रमा ऋषि आश्रम, सर्किट हाउस, डी.आई.जी. कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, तथा मेहता पार्क का भ्रमण किया। इसके पश्चात बच्चों ने रघुकुल ग्रैंड होटल में स्वादिष्ट लंच का आनंद लिया। टूर के दौरान बच्चों को स्कूल की ओर से लंच पैकेट एवं टिफिन बॉक्स प्रदान किया गया, जिससे बच्चे अत्यंत प्रसन्न एवं उत्साहित दिखाई दिए। बच्चों की खुशियों को देखकर अभिभावक भी काफी प्रभावित हुए। कई अभिभावकों ने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं सहयोगात्मक विकास को बढ़ावा मिलता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में के.जी.एस. ग्रुप लीडर नीलम चौहान तथा उनकी टीम के सदस्यों कुमकुम दुबे, आरती सिंह, प्राची जायसवाल, और पूनम देवी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री गोविंद सिंह ने सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने डी.आई.जी.सुनील कुमार सिंह जी का विशेष आभार प्रकट किया जिन्होंने अपने व्यस्त समय में से बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। 



  

close