Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

बिजली बिल राहत कैंप का आयोजन किया गया

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   मुबारकपुर/ आजमगढ़। मुबारकपुर बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत आज शाहमोहम्मदपुर में एक कैंप का आयोजन किया गया जिस...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

मुबारकपुर/ आजमगढ़। मुबारकपुर बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत आज शाहमोहम्मदपुर में एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आजमगढ़ खंड विकास अधिशासी अभियंता राधेश्याम यादव मुबारकपुर सबडिवीजन सहायक अभियंता अजय कुमार यादव मौजूद रहे साथ ही साथ जेई अनिल कुमार यादव सुपरवाइजर बजरंग सिंह ओम टेक मोहम्मद साजिद सगड़ी नीतिश सिंह कॉरपोरेशन नागेंद्र  बताते चलें की आज इन्होंने कैंप का आयोजन कर कर गरीब वह बिल बकाया लोगों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली और लोगों ने अपनी अपनी शिकायत पत्र देकर शिकायत का निस्तारण किया और जो बिल बाकी थी उसकी धनराशि भी वसूली की गई जिसमें लगभग₹100000 एक लाख की धनराशि उसूल की गई यह सरकार की योजना है कंज्यूमर को इसका लाभ भरपूर उठाएं मीडिया से बातचीत करने के दौरान अधिशासी अभियंता राधेश्याम यादव ने कहा कि यह सरकार की मंशा है इसका भरपूर लाभ उठाएं !  



close