संवाददाता - बागी न्यूज 24 सरायमीर /आजमगढ़ ! सरायमीर थाना के खरेवां मोड़ के आगे मेन रोड फत्तनपुर आरा मशीन के पास माइके बाइक पर बैठकर फू...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
सरायमीर /आजमगढ़ ! सरायमीर थाना के खरेवां मोड़ के आगे मेन रोड फत्तनपुर आरा मशीन के पास माइके बाइक पर बैठकर फूलपुर को जाते समय आज 14 मई २०२४ को दिन में लगभग 12:30PM उसी दिशा मे जा रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे टक्कर मारी जिसके चलते महिला रोड के साइड गिर गयी और ट्रक का चक्का उसके सर पर चढ़ गया। जिसके चलते घटना स्थल महिला की मृत्यु हो सर और चेहरा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया और बाइक चालक पटरी साइड गिरा जिस से उसे मामूली चोटें आई। बाइक बुरी तरह छतिग्रस्त होना बताया गया। मां के साथ बैठी बच्ची भी बच गयी मामूली चोटे आई है। बताता जा रहा है कि खण्डवारी (संजरपुर)से अपने ससुराल ओल्ले अम्बारी थाना फूलपुर बाइक से खाला का लड़का मो०अशहद पुत्र अरशद के साथ जारही थी ! पीछे से आर रही तेज़ रफतार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर से महिला तनवीर फातमा पत्नी स्वर्गीय अबूसाद के सर पर ट्रक का चक्का चढ़ने घटना स्थल पर मौत हो गई। मौका देख कर ट्रक भाग गया। आस पास व पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी लास सरायमीर आजमगढ़ सरायमीर थाना के खरेवां मोड़ के आगे मेन रोड फत्तनपुर आरा मशीन के पास माइके बाइक परबैठकर फूलपुर को जाते समय14 मई024 को दिन में लगभग 12बजटर 30 उसी दिशा मे जा रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे टक्कर मारी जिसके चलते महिला रोड साइड गिर गयी और ट्रक का चक्का उसके सर पर चढ़ गया।जिसके चलते घटना स्थल महिला की मृत्यु हो सर और चेहरा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया।और चालक पटरी साइड गिरा जिस से उसे मामूली चोटें आई।बाइक बुरीतरह छतिग्रस्त होना बताया गया।मां के साथ बैठी बच्ची भी बच गयी मामूली चोटे आई है। बताता जा रहा है कि खण्डवारी (संजरपुर)से अपने ससुराल ओल्ले अम्बारी थाना फूलपुर बाइक से खाला का लड़का मो०अशहद पुत्र अरशद के साथ जारही थी पीछे से आरही तेज़ रफतार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर से महिला तनवीर फातमा पत्नी स्वर्गीय अबूसाद के सर पर ट्रक का चक्का चढ़ने घटना स्थल पर मौत हो गई ट्रक भाग गया। और बाइक चालक को पास पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ जिले पर भेज दिया गया है। बाइक चालक की मरहम पट्टी कराई गयी वह ठीक है। परन्तु ट़्रक चालक कि सुराग समाचार लिखे जाने तक नही चल सका जब कि मेन रोड पर कई सीसी टीवी कैमरे लगे है। देखते है के पुलिस कैसे ट्रक सहित चालक को पकड़ती है !