संवाददाता - बागी न्यूज 24 जीयनपुर,आजमगढ़ ! विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु भारत रक्षा दल की सगड़ी इकाई द्वारा उन गया जिन्होंने बो...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
जीयनपुर,आजमगढ़ ! विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु भारत रक्षा दल की सगड़ी इकाई द्वारा उन गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो कर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है! इसमें ऐरा पब्लिक स्कूल की छात्रा सपना यादव, और वैभव राज, तथा शिव बालिका इण्टर कॉलेज की फरहत फातिमा और शबनूर खातून को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया ! इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल, टीचर, बच्चे और भारत रक्षा दल के डॉ नीतेश श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव,डॉ महेन्द्रनाथ. दिनेशमणि त्रिपाठी. महेन्द्रपाल, अभिषेक त्रिपाठी, सूबेदार चौहान, हाजी अनवार,उपस्थित रहे ! नेतृत्व मण्डल उपाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया !