संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ के गन्धुवई पहुंचे उन्होने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश म...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ के गन्धुवई पहुंचे उन्होने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में कई वर्षों से शरणार्थी के तौर पर जीवन जी रहे कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल तक के पीड़ितों को भारत की नागरिकता मिली है. ये वही लोग हैं जो देश के बंटवारे के नाम पर ठगे गए, दूसरे देश में धर्म के नाम पर इन लोगों को प्रताड़ित किए गए. इनको बाद में अपना घर छोड़कर भागना पड़ा. उन्होंने कहा कि विपक्षी सीएए कानून का विरोध कर रहे हैं, जबकि यह समस्या कांग्रेस की ही देन है. अब किसी की हिम्मत नहीं है कि सीएए कानून को पलट सके ! उन्होंने सपा-कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर जनता को विशेष जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि विपक्षी राम मंदिर पर राजनीति कर रहे हैं। वोट बैंक के लिए हमारी आस्था पर सवाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटी-मोटी कोई बीमारी भी होती है, दवाई का खर्चा भी होता है कैसे करेंगे। यह चिंता यह आपका बेटा मोदी करेगा उन सबके बीमारी में इलाज के खर्च की जिम्मेदारी मोदी की। यह मोदी के गारंटी है। साथियों मोदी ने एक और योजना शुरू की है इसमें बिजली बिल जीरो हो जाता है। अभी मोदी ने एक और बड़ा फैसला लिया है जितने लोग इन सबके काम आने वाला है। मोदी आपके जीवन से हर चिंता को दूर कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को सपा-कांग्रेस, इंडी गठबंधन वालों ने जात-पात की आग में धकेल दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो भी करना है कर लो। मैं भी मैदान में हूं, तुम भी हो। आप लोग सीएए नहीं मिटा पाओगे। आप लोगों के सहयोग से देश विकास के मार्ग पर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का हर नागरिक जान गया है कि विपक्षियों ने हिंदू-मुसलमान कर अपना वोट बैंक तैयार किया है। मोदी ने इनका नकाब उतार दिया। पीएम मोदी ने विपक्षियों को ढोंगी भी बताया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भारत में शरण लिए लोगों की कभी सुध नहीं ली, क्योंकि ये लोग इनकी वोट बैंक नहीं थे। इनमें ज्यादातर ओबीसी और पीछड़े-दलित भाई बहन है। इन पर जुल्म होता रहा। कांग्रेस भी इसी काम में लगी रही। सपा-कांग्रेस, इंडी गठबंधन वालों ने इनके साथ कुछ बढ़िया काम नहीं किया। बल्कि इन लोगों ने ऐसा झूठ चलाया कि देश में दंगे हो गए। आज तक ये इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी का सीएए उन्हीं के साथ जाएगा। कहा कि ये लोग पहले कश्मीर के मुद्दे को भुनाते थे। लेकिन अब ये वोट बैंक की राजनीति नहीं कर पाएंगे।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 16 मार्च को तय कार्यक्रम से करीब 1 घंटे लेट पहुंचे पीएम मोदी ने 32 मिनट के अपने संबोधन में अपने 10 वर्ष के कार्यकाल को देश के विकास के रास्ते पर मील का पत्थर बताया !