संवाददाता - बागी न्यूज 24 लखनऊ ! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में प्रेस संवाददाताओं वार्...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
लखनऊ ! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में प्रेस संवाददाताओं वार्ता करते हुये कहा कि बीजेपी अगर 2024 का चुनाव जीतती है तो फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जायेगा। असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियों में गृहमंत्री अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही ऐसा नियम बनाया था कि 75 साल में बीजेपी में रिटायरमेंट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि अपने द्वारा बनाये हुए नियम को पीएम मोदी फॉलो करेंगे। नहीं तो फिर ऐसे में लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था। उन्होंने आगे कहा कि 2 महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं उन सभी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से से अपील करता हूं कि वो इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करें। बीजेपी आने वाले समय में आरक्षण भी हटा देगी और बीजेपी संविधान बदलने का इरादा कर चुकी है। ऐसे में आप लोगो का संविधान बचाना है !