संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l समाजवादी पार्टी) अपने चुनाव प्रचार के क्रम में आज समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने ग...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l समाजवादी पार्टी) अपने चुनाव प्रचार के क्रम में आज समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने गोपालपुर विधानसभा मे आयोजित कार्यक्रमो में शामिल होकर जनता से समाजवादी पार्टी के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि आज देश मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के बाद देश का युवा जानना चाह रहा है कि आपने उसके रोजगार का क्या किया आपने उसको अग्नि वीर क्यों बनाया किसान जानना चाह रहा है कि आपने उसकी आय दोगुनी क्यों नहीं की उसको क्या सहूलिया बताएं बहनें बेटियां जानना चाह रही हैं कि आपने उनके लिए 10 सालों में क्या किया आप अपने 10 साल की कार्यकाल में सिर्फ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को और पूरे विपक्ष को लगातार कोसने के अलावा किया क्या?अपनी उपलब्धियां बताने को कुछ नहीं है आपके पास जनता के सहयोग से सरकार बनने के बाद गरीब माता बहनों को ₹3000 प्रति माह पेंशन और बेटियों को के जी से पी जी तक की मुफ़्त शिक्षा दिया जायेगा कार्यक्रम में विधायक नफीस अहमद, डॉ हरिराम, चंचल यादव, अनुराग यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथी तथा क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रहे