संवाददाता - बागी न्यूज 24 वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल आजमगढ़ में हर्ष सिंह ने इंटरमीडिएट में 95.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में बनाया स्थान। ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल आजमगढ़ में हर्ष सिंह ने इंटरमीडिएट में 95.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में बनाया स्थान। सीबीएसई बोर्ड के तहत आज 12वीं की परीक्षा परिणामों में एक बार फिर जिले के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें 12वीं कक्षा के छात्र हर्ष सिंह ने विद्यालय का नाम जिले में रोशन करते हुए 95.4 प्रतिशत अंक के साथ ही सभी विषयों में 94 से अधिक अंक प्राप्त किए। हर्ष सिंह के साथ साथ यश सिंह 75.8, जाह्नवी सिंह 73.4, खुशी श्रीवास्तव 72.8 प्रतिशत अंक के साथ सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किये। अच्छे अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाये दिया।
आजमगढ़। सीबीएसई बोर्ड के तहत 10वीं की परीक्षा परिणामों में एक बार फिर जिले के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें 10वीं कक्षा के छात्र आयुष चैहान ने विद्यालय का नाम जिले में रोशन करते हुए 92.2 प्रतिशत अंक खुशी 91.8, मुस्कान यादव 88 हुजैफा नेयाज 85.8 आदित्य यादव 85.8, अभय गोंड 84.4: हिमांशु यादव 84.4ः स्कंद यादव 83.2: अखिलेश कुमार 83.0ः दिशांत यादव 82.4 तथा शुभांगी सिंह 82.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए स विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह और प्रधानाचार्या डॉली शर्मा ने सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाए दी । बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।