संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जनपद के राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कॉलेज लक्षीरामपुर, आजमगढ़ में विश्व हिंदू परिषद द्वारा...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जनपद के राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कॉलेज लक्षीरामपुर, आजमगढ़ में विश्व हिंदू परिषद द्वारा बजरंग दल की दो दिवसीय प्रांत बैठक हुई, समापन शाम बजे हुआ। उक्त कार्यक्रम में गोरक्ष प्रांत के 21 जिलों के बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ पूजन के साथ दीप प्रज्वलन एवं राम दरबार और हनुमान जी को माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गजेंद्र जी क्षेत्र संगठन मंत्री लखनऊ क्षेत्र जिन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश हित की बड़ी जिम्मेदारी उनके ऊपर है और उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को उनके 8 गुणो के बारे में बताया जो क्रमशः अकाम, अक्रोध, आलोभ, अमोह, अदम्य, अहिंसा, अचैर्यध्अस्तेय, अभय।
कार्यक्रम में क्षेत्र संयोजक पूर्णेन्द्र साथ में प्रांत संगठन मंत्री राजेश प्रांत सहसंयोजक हरिनाथ सर्राफ जी, दीपेश जी प्रांत सह संगठन मंत्री, दिव्यांशु संयुक्त विभाग संगठन मंत्री आजमगढ़ एवं बलिया विभाग, सुरेश शुक्ला जी विभाग संघ चालक, रामकृष्ण मिश्रा प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख आदि लोग उपस्थित रहें।