संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। सावन माह और त्योहारी सीजन के मद्देनजर गोरखपुर अनुभाग के बलिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। सावन माह और त्योहारी सीजन के मद्देनजर गोरखपुर अनुभाग के बलिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने शनिवार को जीआरपी थाना आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने सबसे पहले गार्ड की सलामी ली और फिर थाने में मौजूद अभिलेखों, जनसुनवाई डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, नवागत थाना भवन, पुलिस बैरक और मेस कक्ष की स्थिति की विस्तार से जांच की। उन्होंने थाना प्रभारी बीबी राजभर को सावन और त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। महिला यात्रियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए महिला हेल्प डेस्क को पूरी तरह सक्रिय रखने की भी हिदायत दी गई। क्षेत्राधिकारी गौतम ने कहा, "रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ वाले समय में अपराधियों की गतिविधियां बढ़ सकती हैं, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा और सतर्क रहना जरूरी है। पुलिस बल को हर हाल में यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। यात्रियों को डायल 112, 1090 और 108 नंबरों की जानकारी भी दी जानी चाहिए ताकि वे आपात स्थिति में तुरंत मदद पा सकें।" उन्होंने पूरे निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बी बी राजभर, उपनिरीक्षक धर्मराज, हेड दीवान दीपक पटेल, राणा प्रताप, इस्तेयाक अहमद, विजय कुमार, नीरज कुमार, सुरेश कुमार, जितेंद्र यादव, नवीन कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, विक्रमादित्य मौर्य, धीरज यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


