79 वें स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने किया झंडारोहण संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। 79वें स्वतंत्रता दिवस ...
79 वें स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने किया झंडारोहण
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। आजादी को पाने में हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया है। आजमगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में हम पाते हैं कि हमारा जनपद स्वतंत्रता की लड़ाई में कभी पिछे नही हटा। उन्होने कहा कि 1857 में जब स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम बिगुल बजा था, तब से लेकर 1920-21 में असहयोग आन्दोलन, 1930-31 में सविनय अवज्ञा आन्दोलन, 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन, इस प्रकार के सभी प्रमुख स्वतंत्रता के आन्दोलन में आजमगढ़ के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में कई लोगों ने जान की कुर्बानी भी दी है, कई लोगों को आजीवन कारावास की सजा मिली है, कई लोगों को अपने परिवार से लम्बे समय तक विलग होना पड़ा। उन्होने कहा कि जहां आज का दिन अपनी स्वतंत्रता को मनाने का दिन है, वहीं दूसरी तरफ जो हमारे जनपद के हैं, जिनके पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता दिलाने में विभिन्न तरीके से अपना योगदान दिया है, उनको याद करने का भी दिन है। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील किया कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महापुरूषों के परिवार के लोगों से बात करें, यदि किसी पटल पर उनसे संबंधित कोई पत्रावली पेंडिंग हो तत्काल उसका निस्तारण करें। उन्होने कहा कि यदि उनका कार्य बिना किसी रूकावट के कर दिया जाए तो हमे लगता है कि स्वतंत्रता दिवस मनाने का एक औचित्य पूरा हो जाता है। इसके साथ ही स्वतंत्रता के बाद भी कई लड़ाईयां पाकिस्तान एवं चीन से हुई, जिसमें भी कई वीरों ने अपने जान की कुर्बानियां दी है और उसमें भी आजमगढ़ के कुछ लोग शामिल होंगे, उनको भी हम याद करें, उनके परिजनों का भी कोई कार्य पेंडिंग हो तो उसका तत्काल निस्तारण करायें। उन्होने कहा कि यह कार्य आपके लिए बड़ा नही है, लेकिन उनके परिवार के लिए यह बड़ा होगा। जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि आज हम लोग जो स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, खुश हो रहे हैं, आजादी की सांस ले रहे हैं, लेकिन इसे दिलाने में जिन लोगों ने बड़े-बड़े योगदान दिये हैं, यदि उनके परिवार आज दुखी हैं, तो यह स्वतंत्रता दिवस मनाना सही मायने में सार्थक नही है। उन्होने कहा कि हमे दूसरों के साथ वही व्यवहार करना चाहिए, जो दूसरों से व्यवहार की अपेक्षा हमें होती है। उन्होने कहा कि हम जिस भी पद पर रहकर कार्य कर रहे हैं, वहां पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें एवं जन सामान्य से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण पूरी निष्ठा से करें। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री गम्भीर सिंह एवं अन्य कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जीजीआईसी आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गयी। जिसको सुनकर सभी लोग भाव विभोर हो गये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटलों पर अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं जीजीआईसी की छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


