संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। प्रवर अधीक्षक डाकघर, आजमगढ़ मण्डल ने बताया है कि सिविल लाइन स्थित प्रधान डाकघर आजमगढ़ एवं जनपद के चिन्...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। प्रवर अधीक्षक डाकघर, आजमगढ़ मण्डल ने बताया है कि सिविल लाइन स्थित प्रधान डाकघर आजमगढ़ एवं जनपद के चिन्हित उपडाकघरों में प्रत्येक शनिवार को आधार नामांकन एवं संशोधन विशेष कैम्प” का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प आम नागरिकों की सुविधा हेतु नियमित रूप से हर शनिवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें नागरिकों को आधार नामांकन एवं अद्यतन की सभी आवश्यक सेवाएं (जैसे मोबाइल नंबर, पता, जन्मतिथि, फोटो आदि का अद्यतन) उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे अधिक से अधिक नागरिक इस सेवा का लाभ उठा सकें। प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ मण्डल राम सिंह राणा ने बताया कि डाकघरों के आधार सेंटर पर आधार नामांकन एवं संशोधन के लिए बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिनांक 23 अगस्त 2025 से प्रत्येक शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रधान डाकघर आजमगढ़ एवं सभी संबंधित उपडाकघर (जहां आधार कार्य संचालित है) पर विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। जिससे आमजन इस सुविधा का लाभ उठा सकें।


