संवाददाता - बागी न्यूज 24 मुबारकपुर / आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौर निवासिनी पीड़ित महिला अफसाना पत्नी शमीम की याचिका ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मुबारकपुर / आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौर निवासिनी पीड़ित महिला अफसाना पत्नी शमीम की याचिका पर माननीय न्यायालय आजमगढ़ ने आदेश आदेश पारित किया। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुबारकपुर थाना पुलिस ने 23 से अधिक आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला विगत जून माह में शादी विवाह पहले कार्यक्रम के अवसर पर डीजे बजाने को लेकर उपजे विवाद से सम्बन्धित है। ग्राम बम्हौर निवासिनी अफसाना पत्नी शमीम ने न्यायालय में दाखिल याचिका में गांव के ही दर्जनों लोगों को आरोपी बनाया है। वादिनी अफसाना का आरोप है कि दिनांक तीन जून 2025को सायं साढ़े चार बजे मेरे गांव के ही दो दर्जन से अधिक और 15-20 महिलाएं व अन्य लोग तेज आवाज में डीजे बजाते हुए जहीरूद्दीन के घर के सामने से जा रहे थे। जहीरूद्दीन हृदय रोगी हैं। हृदय रोगी होने का हवाला देते हुए गांव के ही अबुजैद ने डीजे धीरे बजाने को कहा। इसी बात पर क्रोधित होकर आरोपियों ने अबुजैद को लाठी डंडे से मारने लगे। शोर शराबा सुनकर गांव के ही अरमान व प्रार्थिनी का पुत्र वकास व साथी मोअज्जम बीच बचाव करने के लिए दौड़े तो अभियुक्तों ने उन्हें भी मारा पीटा।इस दौरान अरमान के सर पर तलवार से वार कर दिया जिससे उसके सर में चोट पहुंची और वह बेहोश हो गया। इसके बाद एक साथ उपरोक्त लोगों ने वादिनी अफसाना के घर में घुसकर तोड़फोड़ किया। तथा लड़के को विदेश भेजने के लिए घर में रखा नकदी 50000.00रूपये पचास हजार रुपए लूट लिया यही नहीं घर पर पथराव भी किया। धमकी दी कि हत्या कर इस मोहल्ला के सभी लोगों को जान से मार दिया जाएगा। इस घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया।इस घटना को लेकर वादिनी एफआईआर दर्ज कराने मुबारकपुर थाना गई मगर वहां कोई सुनवाई नहीं की गई तो पीड़ित महिला इसकी सूचना आला अधिकारियों को भी दी गई थी। कोई कार्रवाई न होने पर मजबूर हो कर न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा इस सम्बन्ध में जांच कर गिरफ्तारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


