लेखक: भास्कर नेरुरकर, हेड – हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन टीम, बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस संवाददाता - बागी न्यूज 24 महिलाओं के लिए स्वास्थ्य...
लेखक: भास्कर नेरुरकर, हेड – हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन टीम, बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस
संवाददाता - बागी न्यूज 24
महिलाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा के लाभ और कवरेज की एक विस्तृत मार्गदर्शिका
महिलाएं अपने परिवार की ज़रूरतों और करियर के बीच संतुलन बनाने के लिए एक साथ कई भूमिकाएं अदा करती हैं. इन सबके बीच उन्हें अपनी सेहत की देखभाल करना भी बेहद ज़रूरी होता है. इसीलिए तो स्वास्थ्य बीमा उनके समग्र स्वास्थ्य कल्याण के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. स्वास्थ्य बीमा प्लान लेकर आप बिना किसी परेशानी के अपने निजी एवं व्यवसायिक लक्ष्यों को पूरा कर सकती हैं. साथ ही यह आपको अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एक समग्र समाधान प्रदान कर सकता है और चिकित्सा संबंधी खर्चों का बोझ कम कर सकता है.
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लाभ:
उच्च स्तर की देखभाल – यह बीमा महिलाओं को कॉम्प्रिहेंसिव हॉस्पिटलाइज़ेशन कवरेज के माध्यम से चिकित्सा संबंधी सुविधाओं का इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है. महिलाएं नेटवर्क अस्पतालों से जल्दी एवं आसानी से इलाज का लाभ ले सकती हैं. इसके अतिरिक्त, उनके द्वारा इलाज पर किए गए खर्चों की प्रतिपूर्ति की सुविधा भी उपलब्ध होती है.
मैटरनिटी कवर- यह कवर भविष्य में मां बनने की योजना बना रही हर महिला के लिए आवश्यक और फायदेमंद है. यह योजना गर्भावस्था के दौरान सभी ज़रूरी खर्चों का भुगतान कर, उनकी चिंता दूर करती है. यह योजना डिलीवरी, अस्पताल में भर्ती होने, प्रसव से पहले और बाद की देखभाल, मेडिकल टेस्ट, दवाओं और नवजात शिशु पर होने वाले खर्चों को कवर करती है.
मन की शांति- स्वास्थ्य बीमा होने के अहम फायदों में से एक यह प्लान भी है. यह अप्रत्याशित मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में मन की शांति प्रदान करेगा. बढ़ती महंगाई के कारण मेडिकल खर्चे दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य बीमा होने से आपको अप्रत्याशित खर्चों की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
गंभीर बीमारियों के लिए कवरेज- स्वास्थ्य बीमा प्लान गंभीर बीमारियां होने की तकलीफदेह स्थिति में भी आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. अधिकतर महिलाएं अक्सर हृदय रोग, स्तन कैंसर, हृदय की समस्याओं और खून की कमी सहित विभिन्न स्वास्थ्य चुनौतियों से संघर्ष करती रहती हैं. इन बीमारियों के इलाज का खर्च बहुत ज़्यादा हो सकता है. इस कवरेज के साथ महिलाएं ऐसे खर्चों से बेफिक्र होने के साथ खुद को सुरक्षित रख सकती हैं. वे उचित इलाज प्राप्त करने के साथ अपनी सेहत की सुरक्षा कर सकती हैं.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर: एक्सीडेंटल कवर, स्वास्थ्य बीमा का एक अतिरिक्त लाभ है. जीवन की अनिश्चितताओं को देखते हुए व्यक्तिगत दुर्घटना कवरेज आपकी अनुपस्थिति की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में आपके परिवार को सहारे की गारंटी देता है. यह कवरेज आपके परिवार के लिए अप्रत्याशित चोट, विकलांगता या जानलेवा दुर्घटनाओं से आवश्यक आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. निजी दुर्घटना बीमा पॉलिसी आपको स्थायी विकलांगता की स्थिति में आय की हानि से जूझने में भी मदद प्रदान कर सकती है. इसमें आप एकमुश्त रकम प्राप्त कर सकते हैं, जिसका उपयोग नियमित आय की जगह किया जा सकता है.
सभी महिलाओं को अपनी सेहत का ख्याल रखने, अपने स्वास्थ्य एवं कल्याण पर ध्यान देने और नियमित चेक-अप करवाते रहने का यही सही समय है. स्वास्थ्य बीमा खरीदना एक तरह से अपनी आर्थिक सुरक्षा के लिए निवेश है. यह महिलाओं की सुरक्षा भी करता है और अवांछित स्थितियों में उनके परिवार को सहायता भी प्रदान करता है.
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


