Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सी-विजिल का किया गया निरीक्षण

  आजमगढ़-- नोडल अधिकारी एमसीएमसी अनुराग श्रीवास्तव ने आज कलेक्ट्रेट भवन के द्वितीय तल पर कक्ष संख्या 42 ए में स्थापित एमसीएमसी सेन्टर एवं तृत...

 



आजमगढ़-- नोडल अधिकारी एमसीएमसी अनुराग श्रीवास्तव ने आज कलेक्ट्रेट भवन के द्वितीय तल पर कक्ष संख्या 42 ए में स्थापित एमसीएमसी सेन्टर एवं तृतीय तल पर कक्ष संख्या 65 में स्थापित कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सी-विजिल का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी ने टीवी चैनल एवं मीडिया में प्रचारित एवं प्रसारित होने वाले पेड न्यूज़, राजनैतिक समाचार एवं अन्य आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित समाचारों के विषय में जानकारी प्राप्त किया। ड्यूटी पर तैनात टीवी चैनल एवं समाचार पत्र की निगरानी करने वाली टीम ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि अभी तक पेड न्यूज़, राजनैतिक समाचार एवं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन तथा किसी राजनैतिक दल का विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार का समाचार प्रकाशित/प्रसारित नहीं हुआ है।

नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि टीवी चैनल्स एवं समाचार पत्र की लगातार निगरानी की जाय तथा इस प्रकार का समाचार टीवी चैनल्स एवं समाचार में प्रसारित एवं प्रकाशित होने पर तत्काल अवगत कराया जाए।

नोडल अधिकारी ने इसके पश्चात कंट्रोल में पहुंचकर हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली कॉल्स, सी-विजिल ऐप पर शिकायत एवं सोशल मीडिया पर शिकायत, निर्वाचनएवं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त किया एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी उपस्थित रहे।


close