संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जपनद के हरिऔध कला केंद्र में विश्व हिंदू परिषद की संस्कारशालाओ का वार्षिकवोत्सव...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जपनद के हरिऔध कला केंद्र में विश्व हिंदू परिषद की संस्कारशालाओ का वार्षिकवोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। विश्व हिंदू परिषद की सेवा इकाई द्वारा आजमगढ़ में 10 संस्कारशालाये सेवा बस्तियों में चलाई जाती है । इन बस्तियो में बच्चो को एक घंटे शिक्षा और एक घंटे संस्कार की शिक्षा दी जाती है, साथ में प्रतिभा में निखार लाने के लिए भी शिक्षा दी जाती है। ये बच्चे राष्ट्र के भविष्य है इसलिए इनमें शिक्षा और संस्कार दोनों आवश्यक है। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप के केंद्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय सह-सेवा प्रमुख माननीय आनंद प्रकाश हरबोला जी थे जिन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में सबकी सहभागिता होती है और ये छोटे छोटे बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं। विश्व हिंदू परिषद गौ शालाएं भी चलवाती है , गोवंश सेवा हमारे संस्कार में है । इस कार्यक्रम में संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख लखनऊ व मेरठ क्षेत्र श्री राधेश्याम द्विवेदी, प्रांत संगठन मंत्री राजेश, द्विप्रांत काशी-गोरक्ष प्रांत के सेवा प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, प्रान्त सह मंत्री शगुन श्रीवास्तव उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन गोरक्ष प्रान्त सेवा प्रमुख केदार नाथ वर्मा जी और जिला सेवा प्रमुख पवन उपाध्याय ने किया। छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी ने की और कहा कि भारत का हर बच्चा प्रतिभावान है। कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चो को स्कूल बैग, पुस्तिका, पेंसिल, रबर, कटर, स्केल और पेंसिल बॉक्स वितरित किया गया। इसके साथ ही संस्कारशाला कि आचार्यो को भी बैग और स्टॉल देकर सम्मानित किया गया।