पुत्र ने पिता के जन्म दिवस पर एक कार की भेट संवाददाता - बागी न्यूज 24 परस्पर मिल ज...
पुत्र ने पिता के जन्म दिवस पर एक कार की भेट
संवाददाता - बागी न्यूज 24
परस्पर मिल जुलकर रहने में ही संतोष है: प्राग दत्त
लखनऊ : समाज सेवी, पत्रकार व पूर्व लेखाधिकारी प्राग दत्त का 87 वाँ जन्म दिवस उत्सव हर्षोल्लास के साथ स्थानीय कैलाशपुरी-ई में परिजनो, मित्रजनों द्वारा मनाया गया। परिजनों ने मधुमेह को देखते हुए दो प्रकार का सूजी का केक तैयार कराया, जिसमे एक सुगर फ्री व दूसरा सुगर युक्त । केक को घरेलू शेफ सत्य प्रकाश तिवारी द्वारा तैयार किया गया।
समाज सेवी प्राग दत्त ने केक काटने के उपरान्त सभी आगुन्तको का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि मिलजुल कर रहने में ही शक्ति व संतोष है परपस्पर एफ दूसरे का ख्याल रखे मोबाइल संदेशो से नहीं, बल्कि घर जाकर कुशल क्षेम पूछे व सूक्ष्मजल पान भी करे, इससे एक अपार संतुष्टि मिलती है। निदेशक स्वास्थ्य डा० रेखा रानी, प्रो० डा० रिंकी खन्ना, हार्दिक खन्ना दुबई से ई0रविदत्त, आरती दत्त, इ0 सुनील दत्त, डा० गायत्री दत्त, डा० लीपाक्षी दत्त, विशेषज्ञ डा० इन्द्रा राजेश, डा० सुरेश कुमार, इ0 विशाल, आयुष वर्मा, इ० अनुदत्त, डा० प्रतीक, डा० उमादत्त, इ0 अभिषेक दत्त, आयुष, सोनाक्षी, डा० विनोद दत्त, इ0 शक्ति त्रिपाठी, इ0 योशिता एल आई सी अधिकारी, राम अचल, आशीष सक्सेना, रमेश सिंह, प्रो. डा० डेविड आदि ने पुष्प गुच्छ देकर हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौक पर सम्पादक संदीप कुमार ने पुष्प गुच्छ दिए । पूर्व उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने अपने पिता के 87 वाॅ जन्म दिवस पर पुष्प गुच्छ व आवागमन के लिए एक नई कार भेट की और कहा कि उनके पास सब कुछ उन्हीं का है।