Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

सामाजिक व्यक्ति पंडित त्रिपुरारी मिश्रा के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

     समाजसेवी पंडित त्रिपुरारी मिश्र का हार्ट अटैक से निधन      पंडित त्रिपुरारी मिश्रा के निधन पर ज्येष्ठ पुत्र एमएसडी कॉलेज आफ ग्रुप के चे...

   समाजसेवी पंडित त्रिपुरारी मिश्र का हार्ट अटैक से निधन




     पंडित त्रिपुरारी मिश्रा के निधन पर ज्येष्ठ पुत्र एमएसडी कॉलेज आफ ग्रुप के चेयरमैन संतोष कुमार मिश्रा राजा साहब के द्वारा उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में किया गया 

 लालगंज --- आजमगढ़ l ग्राम पंचायत खरेला के पूर्व प्रधान और समाज में प्रमुख स्थान रखने वाले समाजसेवी पंडित त्रिपुरारी मिश्र का हार्ट अटैक से निधन हो गया l बताया जाता है कि अचानक उनकी तबीयत खराब होने के कारण स्थानीय डॉक्टरों की राय से बनारस ले जाते हुए रास्ते में ही निधन हो गया l पंडित त्रिपुरारी मिश्रा जी गरीबों मजदूरो पीड़ितों वंचितो की निरंतर सेवा सहयोग करते थे वह लगातार 22 वर्षों तक प्रधान रहे l जिससे उन्हें लोग राजा महाराजा कहते थे l वे एक सामाजिक प्राणी थे समाज में उनकी एक ख्याति थी l उनकी शिक्षा शिवली कॉलेज व डीएवी कॉलेज में हुई थी l B.Ed चंदेश्वर कॉलेज में साइकिल से शिक्षा ग्रहण करने जाया करते थे l वह गरीबों की दर्द को जानते थे उनको सरकारी योजनाओं का बढ़ चढ कर लाभ दिलवाते थे l आज से 40 वर्ष पूर्व कलंदरपुर में उन्होंने स्कूल की स्थापना किया था और शिक्षा का अलख जगाया था l उन्होंने सभी को सर्व शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया l उनके निधन की सूचना सुनते ही परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में लोग उनके घर पर पहुंचने लगे शोक व्यक्त करने लगे l उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में उनके ज्वेषठ पुत्र एमएसडी कॉलेज आफ ग्रुप के चेयरमैन संतोष कुमार मिश्रा राजा साहब के द्वारा किया गया l

close