संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है और नुक्...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। उसी क्रम में ब्लॉक मुहम्मदपुर के गंभीरपुर बाजार में बृहस्पतिवार की शाम लगभग 5ः00 बजे नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता के बैनर तले नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। कलाकारों द्वारा उपस्थित जनता को आने वाले 25 मई को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए बतायां गया कि मतदान के दिन आप लोग अपने-अपने मतों का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि दशहरा, होली, दीपावली, ईद का त्योहार साल में एक बार आता है लेकिन मतदान का महापर्व 5 वर्ष में एक बार आता है जिस पर हम सभी लोग अपने-अपने मतों का प्रयोग करके एक अच्छी सरकार चुनने में भागीदारी निभाते हैं।नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा विकास की गंगा बहाना है मतदान का फर्ज निभाना है, चुनाव नहीं मतदान करें नए भारत का निर्माण करें, वोट करें वफादारी से चयन करें समझदारी से, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, छोड़ो पहले सारा काम पहले चलो करें मतदान, दही बड़ा खाना है वोट देने जाना है समेत अन्य स्लोगन व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।