संवाददाता - बागी न्यूज 24 बीजेपी ने कहा 400 सीटें आने पर हम संविधान बदल देंगे-धर्मेंद्र यादव आजमगढ़। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्म...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
बीजेपी ने कहा 400 सीटें आने पर हम संविधान बदल देंगे-धर्मेंद्र यादव
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने मेंहनगर विधानसभा में रसड़ा महंगुगंज,भरथीपुर, मालपार, बासुपुर, गहुनी में आयोजित चैपाल कार्यक्रमो में शामिल होकर जनता से समाजवादी पार्टी के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि भाजपा को हटाने में सहयोग करिये अग्निवीर योजना, पेपर लीक, महंगाई ,बेरोजगारी से इंडिया गठबंधन की सरकार निजात दिलायेगी, संसद में मजबूती से आपकी वकालत करूंगा आपकी समस्याओं को लोकसभा में उठाने का काम करूंगा, अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई बड़े नेता सार्वजनिक रूप से यह बोल चुके हैं कि 400 सीटें आने पर हम संविधान बदल देंगे आज सबसे बड़ी भूमिका जनता जनार्दन की है आपके एक वोट से संविधान बदलने आरक्षण खत्म करने की भाजपा सरकार की मंशा को नेस्तनाबूत किया जा सकता है।
कार्यक्रमों उनके साथ विधायक पूजा सरोज,राम जग राम, कमला यादव, नन्द किशोर यादव, आशिरवाद यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथी तथा क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही।