पर्चा खारिज प्रत्याशी अनिल चौहान ने लालगंज और सदर में सपा का किया समर्थन संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l समाजवादी पार्टी के...
पर्चा खारिज प्रत्याशी अनिल चौहान ने लालगंज और सदर में सपा का किया समर्थन
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l समाजवादी पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के साथ प्रेस वार्ता कर आम जनता पार्टी एवं जनवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने प्रशासन द्वारा उनके नामांकन खारिज कर दिए जाने पर 69आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव एवं 68लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज को अपना समर्थन प्रदान किया। आम जनता पार्टी सोशलिस्ट के प्रत्याशी एवं जिला अध्यक्ष अनिल चौहान ने कहा कि मैंने अपना पर्चा दाखिल किया था, लेकिन बगैर किसी कारण के शासन सत्ता के दबाव में मेरा नामांकन खारिज कर दिया गया। जबकि स्कूटनी के समय यह कहा गया था कि मेरे सभी प्रपत्र सही है, जिस तरह से सरकार काम कर रही है उससे अब प्रतीत हो रहा है कि भारत का लोकतंत्र सुरक्षित हाथों में नहीं है, इसलिए मैं अपना एवं अपने पार्टी का समर्थन इंडिया गठबंधन एवम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री धर्मेंद्र यादव एवं लालगंज से प्रत्याशी श्री दरोगा प्रसाद सरोज को समर्थन प्रदान करता हूं। और दोनों प्रत्याशियों को जिताने के लिए हमारा दल आज से पूरा प्रयास करेगा। किसी क्रम में जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री मटरू चौहान ने कहा कि हमारी उम्मीदवार श्रीमती रेणु विश्वकर्मा का पर्चा बिना कारण के खारिज कर दिया गया। वहां पर जब हमने कारण पूछा तो हमारे प्रत्याशी रेनू विश्वकर्मा को धक्का मार कर बाहर निकाल दिया गया। इसी तरह से कुल 4 से 5 चौहान समाज के लोगों का पर्चा खारिज किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के लोग यह समझते हैं कि चौहान समाज, पिछड़ा वर्ग उनका बधुआ मजदूर है तो इस बार पिछड़ा वर्ग उनके इस भ्रम को चकनाचूर कर समाजवादी पार्टी से 69आजमगढ़ के प्रत्याशी श्री धर्मेंद्र यादव एवं 68लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज को जिताकर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का काम करेगा इसी तरह जनवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री सुग्रीव चौहान एवं निर्दल प्रत्याशी राम सिंह चौहान ने भी अपना समर्थन समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशियों को दिया। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा धन्यवाद देते हुए कहा कि इन सभी प्रत्याशियों के समर्थन करने से समाजवादी पार्टी मजबूत हुई है। और आज पूरा पिछड़ा समाज, अल्पसंख्यक समाज, दलित समाज, एवं अगड़ा समाज भी इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी को समर्थन कर रहा है।