फौजी परिवार ने महाराणा प्रताप के चित्र पर किया पुष्प अर्पित बूढ़नपुर /आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के लहरपार गांव के एक फौजी परिवा...
फौजी परिवार ने महाराणा प्रताप के चित्र पर किया पुष्प अर्पित
बूढ़नपुर /आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के लहरपार गांव के एक फौजी परिवार ने महाराणा प्रताप की प्रतिवर्ष जन्मदिन मनाने का संकल्प लिया रिटायरफौजी ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई सभी ग्रामीणों ने पहले महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किया उसके बाद महाराणा प्रताप के चरित्र पर प्रकाश डालें ग्राम प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें महाराणा प्रताप आदर्श पर चलने की जरूरत है । उनसे सीखने की जरूरत है कि व्यक्ति किसने भी विषम परिस्थिति में हो लेकिन उसे धैर्य से काम लेना चाहिए । सूबेदार मेजर हरेंद्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगलों के सामने झुका नहीं उन्होंने अपने शत्रु की दास्तान स्वीकार नहीं की भले ही घास की रोटी खाई । सूबेदार कामता प्रसाद सिंह द्वारा लोगों को संकल्प दिलाया गया कि हमें राष्ट्र हित के लिए अपने आप प्राणों को न्योछावर कर देना चाहिए महाराणा प्रताप ने राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए अपने आप को देश के लिए समर्पित कर दिया। इस मौके पर हवलदार संजय सिंह कप्तान हरिहर सिंह प्रमोद सिंह अनिल सिंहओम प्रकाश रुदल राजभर पंचम राजभर शिव व्रत राजभर सुखबीर सिंह नर्सिंग सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।