संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ : विकासखण्ड कोयलसा के ग्रामपंचायत रसूलपुर उर्फ पासीपुर में शुक्रवार को सोशल एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र जाय...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ : विकासखण्ड कोयलसा के ग्रामपंचायत रसूलपुर उर्फ पासीपुर में शुक्रवार को सोशल एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र जायसवाल ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित सभी मतदाताओं से आगामी 25 मई को मतदान के दिन बढ़- चढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया और इसके साथ ही उन्होने मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अनिवार्य रुप से मत का दान करने की शपथ भी दिलायी। सोशल एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र जायसवाल ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है ऐसे में इस पर्व पर गर्व करते हुए सभी लोगों को बिना किसी भेदभाव के एक साथ मिलकर बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट सबसे बड़ी ताकत है। वोट राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। वोट का उपयोग देश के विकास एवं उत्थान के लिए सर्वोपरी है इसलिए सभी मतदाताओं को अपने इस वोट की ताकत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए और ऐसा नेता चुनना चाहिए जो हमारे समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखता हो। उन्होने कहा कि मतदान करना सभी मतदाताओं का संवैधानिक अधिकार है तथा यह एक ऐसा अधिकार है जो सभी के लिए एक समान है इसलिए सभी मतदाता लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था व विश्वास रखते हुए जाति- धर्म से ऊपर उठकर देश की प्रगति और विकास के लिए वोट करें। इस अवसर पर सरिता, नीलम, सुमन, गुंजन, पूजा, सुषमा, कुसुम, सुमित्रा, सरोजा, फूलमती, प्रीती, सुनीता, गायत्री, शेरबहादुर, रामलाल आदि मौजूद रहे।