Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

प्रेक्षकों ने की समस्त अधिकारियों संग कानून व्यवस्था की समीक्षा

संवाददाता - बागी न्यूज 24       आजमगढ़ 09 मई- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत भारत नि...



संवाददाता - बागी न्यूज 24    

आजमगढ़ 09 मई- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मा0 सामान्य प्रेक्षक डॉ०पी० शंकर, मा0 सामान्य प्रेक्षक श्री विजय चन्द्रकान्त राठौर, मा0 पुलिस प्रेक्षक श्री लक्ष्मण निमवर्गी, मा0 व्यय प्रेक्षक श्री दिनेश मीणा, श्री चेतन, श्री टी० नेडू मारन एवं श्री योगेश चिट्टे द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री चिराग जैन ने मा0 प्रेक्षकगण को जनपद की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में महिला थाना सहित कुल 26 थाने हैं तथा सर्किल 6 हैं, जिसको डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी द्वारा देखा जाता है। उन्होंने बताया कि शहर, ग्रामीण तथा ट्रैफिक सहित कुल 03 अपर पुलिस अधीक्षक हैं। उन्होंने बताया कि जनपद संवेदनशील है, पिछले 5 साल से कानून व्यवस्था एवं धार्मिक हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं घटित हुई है। उन्होंने बताया कि कल 15488 असलहे का लाइसेंस जारी किया गया है, जिसमें से 9686 जमा कर दिए गए हैं तथा 5802 अभी लंबित है। उन्होंने बताया कि 7.6 लाख की 2905 ली0 शराब सीज की गई तथा 43 लाख की नगदी पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि 42 लाख रुपए की 170 किग्रा ड्रग्स तथा 107/116 सीआरपीसी में 1.1 लाख लोगों को तथा 116 (3)/117 सीआरपीसी में 55000 लोगों को पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर/एनसीआर दर्ज किया गया है तथा कुल एफएसटी 90 व एसएसटी की 90 टीमें सक्रिय है। उन्होंने बताया कि बूथ ड्यूटी एवं कानून व्यवस्था की ड्यूटी का पुलिस फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 05 कंपनी सीआरपीएफ जनपद में आ गयी है तथा सभी 25 थाने के अन्तर्गत वनरेबल गांवों को कवर्ड कर 158 स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया है। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, एसएचओ द्वारा महीने मे 03 बार चेकिंग किया जाता है तथा एसआई प्रत्येक रात में चेकिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि 90 एफएसटी टीम 16 मार्च 2024 तथा 90 एसएसटी टीमें 29 अप्रैल 2024 से चेकिंग अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु चुनाव पुलिस मित्र हेल्पलाइन नंबर 05462-297573 भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 305 वनरेबल गांवों की मैपिंग की गयी है, जिसमें 771 समस्या उत्पन्न करने वालों को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि सेक्टर पुलिस ऑफिसर, एसएचओ तथा सीओ द्वारा संबंधित गांवों का भ्रमण किया जा रहा है तथा आवश्यक धाराओं में पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन 5 फरवरी से एसएचओ द्वारा 02 गांव का भ्रमण किया जाता है तथा अब तक 3106 ग्राम कवर्ड हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों के मतदान एवं मतगणना केन्द्रों पर जाने का ट्रैफिक प्लान भी चुनाव कर्मियों के साथ प्रदान की जा रही है। मा0 प्रेक्षकगण ने कहा कि ने कहा कि जनपद के बॉर्डर एरिया प्वाइंट एवं एक्सपेंडिचर की दृष्टि से संबंधित क्षेत्र में एफएसटी/एसएसटी की टीमें सक्रिय रहें तथा लगातार भ्रमणशील रहें। कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो तथा सी विजिल ऐप पर आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने बताया कि वनरेबल एवं संवेदनशील क्षेत्रों में एसडीएम/पुलिस अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट जाकर प्रधानों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से बात कर ऐसे कारकों को सीआरपीसी एवं अन्य सुसंगत धाराओं में पाबन्द कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन को जनपद में निर्विघ्न, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा, मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695








close