संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष उमाकान्त तिवारी के नेतृत्व में मण्डल ठेकमा के ग्रामसभा बौवाप...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष उमाकान्त तिवारी के नेतृत्व में मण्डल ठेकमा के ग्रामसभा बौवापार ने मण्डल अध्यक्ष उमाकान्त तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बूथ सं0-19, 20 पर जन सम्पर्क किया गया। जिसमें भाजपा लालगंज लोकसभा प्रत्याशी 68 लालगंज (सु0) श्रीमती नीलम सोनकर को भारी बहुमत से जीताने के लिए जन सम्पर्क किया गया। जिसमें सर्वसमाज के लोग सम्मिलित हुए। जिसमें अशोक गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष, सूर्यभान राय महामंत्री, शिनोद मौर्य, संतोष सिंह मण्डल उपाध्यक्ष, रामपलट विश्वकर्मा मण्डल मंत्री, पूर्व प्रधान सुबाष सिंह, अजय राय, आनन्द सिंह, बब्लू, विरेन्द्र सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा, प्रदीप चौहान, बसन्ता गोड़, अमन राय आदि सैकड़ो कार्यकताओं ने जन सम्पर्क में उपस्थित रहे।