संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत करखिया रुस्तम सराय गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत करखिया रुस्तम सराय गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है । दोनों पक्षों से रौनापार थाने पर लिखित तहरीर दी गई है । वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है । जानकारी के अनुसार एक पक्ष के उमेश पुत्र स्वर्गीय अवधुराम निवासी करखिया रुस्तम सराय का आरोप है कि बुधवार को मैं अपने घर से चांदपट्टी बाजार गया था और वापस आते, समय मेरे गांव के ही विशाल पुत्र रामबाज कुछ लोगों के साथ रास्ते में चादपट्टी हैदराबाद रोड पर कुसहीया के पास पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट किया और चाकू मार दिया जिससे वह घायल हो गया । तो वही दूसरे पक्ष के विशाल पुत्र रामबाज निवासी करखिया रुस्तम सराय द्वारा भी रौनापार थाने पर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है कि मैं जिस दुकान पर चांदपट्टी में काम करता था दुकान के मालिक मुझे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर दुकान पर ले जा रहे थे । रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर उमेश कुमार पुत्र अवधू राम मेरे साथ मारपीट गाली गलौज किया और जो चाकू मारने का आरोप लगा रहे हैं वह सरासर गलत है चाकू कोई नहीं मारा है । वही दोनों पक्षों से मिली लिखित तहरीर पर रौनापार थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो दोषी होगा उस पर संबंधित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।