हिन्दू धर्म के मूल में है मानव कल्याण की भावना - योगी रामानंद दास संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। मध्य प्रदेश से पधारे साकेत पीठाध...
हिन्दू धर्म के मूल में है मानव कल्याण की भावना - योगी रामानंद दास
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। मध्य प्रदेश से पधारे साकेत पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 योगी रामानंद दास जी महाराज का नगर के बेलइसा स्थित अनिल कुमार सिंह के आवास पर भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर श्री महाराज जी को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव कवि संजय कुमार पांडेय सरस ने सम्मानित करते हुए सनातन धर्म के उन्नायक के रूप मे महाराज के महत्त्व पूर्ण कार्यो की सराहनीय की।
कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन को योगी रामानंद दास जी महाराज ने धार्मिक , साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री महाराज जी ने कहा कि हिन्दू धर्म के मूल में मानव कल्याण की भावना है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा और परोपकार सबसे बड़ा धर्म है, लोगों को अपने जिम्मेदारी को सम्यक ढंग से पूरा कर समाज के लिये योगदान देना चाहिए।
स्वागत करते हुए आर. पी. राय और अनिल कुमार सिंह ने कहा कि श्री महाराज जी ने एक निष्काम कर्मयोगी की तरह सदैव कुशलता पूर्वक धार्मिक कार्यो को करते हुए असहायों को सहयोग दिया है।
आजमगढ़। मध्य प्रदेश से पधारे साकेत पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 योगी रामानंद दास जी महाराज का नगर के बेलइसा स्थित अनिल कुमार सिंह के आवास पर भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर श्री महाराज जी को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव कवि संजय कुमार पांडेय सरस ने सम्मानित करते हुए सनातन धर्म के उन्नायक के रूप मे महाराज के महत्त्व पूर्ण कार्यो की सराहनीय की।
कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन को योगी रामानंद दास जी महाराज ने धार्मिक , साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री महाराज जी ने कहा कि हिन्दू धर्म के मूल में मानव कल्याण की भावना है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा और परोपकार सबसे बड़ा धर्म है, लोगों को अपने जिम्मेदारी को सम्यक ढंग से पूरा कर समाज के लिये योगदान देना चाहिए।
स्वागत करते हुए आर. पी. राय और अनिल कुमार सिंह ने कहा कि श्री महाराज जी ने एक निष्काम कर्मयोगी की तरह सदैव कुशलता पूर्वक धार्मिक कार्यो को करते हुए असहायों को सहयोग दिया है।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


