संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। शहर कांग्रेस कार्यालय पर मोहम्मद नजम शमीम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व उपप्रधान...

संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। शहर कांग्रेस कार्यालय पर मोहम्मद नजम शमीम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. बाबू जगजीवन राम जी पुण्यतिथि मनायी गयी सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी स्व.जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल 1908 में बिहार के जिला भोजपुर के चांदवा गांव में हुआ था जिन्हें सहपुर्ण रूप से बाबूजी भी कहा जाता था तब भारत में ब्रिटिश शासन था वह एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सविनय अवज्ञा आंदोलन में जेल गए जब गांधी जी ने मुंबई से भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की तो वह वहीं पर थे तय योजना के अनुसार उन्हें बिहार में आंदोलन को तेज करना था लेकिन दस दिन बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया भारत के संसदीय लोकतंत्र के विकास में उनका अमूल्य योगदान था वह भारत के उप प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री,श्रममंत्री, संचार मंत्री, रेल मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे शहर अध्यक्ष नजम शमीम ने कहा की बाबूजी अपने सार्वजनिक जीवन में पचास साल तक लगातार सांसद रहने का विश्व रिकार्ड बनाया वह समाजवादी विचारधारा वाले थे उन्होंने साधारण जानता के जीवन का स्तर ऊपर उठाने में बहुत जोखिम उठाया है बाबू जी हर मंत्रालय से देश के विकास के कार्य मे अथक प्रयास किया देश निर्माण मे उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है शहर महासचिव रियाजुल हसन ने कहा कि बाबू जी दलित, शोषित, वंचित के मसीहा और नेता थे पहले दलित उप प्रधानमंत्री थे स्वतंत्रता की लड़ाई में कई आंदोलनों में भाग लिए और वो अपने कार्यो में निपुण थे उन्होंने ने संचार का माध्यम डाकखाने के रूप में गांव गांव पहुंचाया शहर सचिव बालचंद राम ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा जब बाबूजी आजमगढ़ डाकबंगले मे आए थे हम लोगों से मुलाकात हुई हम लोगों को उन्होंने संबोधित भी किया जब बाबू जी रक्षामंत्री रहते हुए काशी आए तो डॉ.संपूर्णानंद जी की मूर्ति का अनावरण किए तो ब्राह्मणों ने उनकी मूर्ति को गंगाजल से धोया तो उस पर बाबू जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो देश का सर्वोच्च क्षत्रिय है उसको दर्जा ना देकर जातिवादी व्यवस्था के कारण मुझको अछूत मान कर मूर्ति को धोया गया डॉ.संपूर्णानंद जी कायस्थ थे भगवान शंकर जी की पवित्र नगरी काशी में रहने वाले ब्राह्मणों की बुद्धि पत्थर जैसी हो गई है आखिर उन्होंने धोया तो एक शूद्र के चरणों को ही धोया। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से सर्वश्री मिर्जा बरकत उल्लाह बेग (चेयरमैन- शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग), शाहिद खान (शहर उपाध्यक्ष), रेयाजुल हसन (शहर महासचिव)अधिवक्ता अशफाक अहमद,
गोविंद शर्मा (शहर महासचिव), मुशीर अहमद (शहर सचिव), बालचंद राम (शहर सचिव), शंभू शास्त्री,मीना देवी,विजय कुमार, मोहम्मद असलम, मोहम्मद मिनहाज, मोहम्मद अफजल, समीर अहमद,दीनानाथ राम,मोहम्मद अफसार, आदि लोग मौजूद रहे।"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695