संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आजमगढ़ द्वारा आयोजित डॉक्टरो के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार को ले...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आजमगढ़ द्वारा आयोजित डॉक्टरो के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में चिंता व्यक्ति गई । आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर सी के त्यागी सचिव नंदलाल यादव मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुभाष सिंह ने संयुक्त रूप से अपनी बातें रखी । अध्यक्ष डॉक्टर के त्यागी ने डॉक्टरो के साथ बढ़ रहे हिंसा व दुर्व्यवहार को लेकर चिंता व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार की घटना होती है तो उसका असर पूरे चिकित्सक समाज पर पड़ता है और उनका मनोबल गिरता है। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी हिंसा के दौरान काफी परेशानी होती है स सचिव डॉक्टर नंदलाल यादव ने कहा कि मरीज के इलाज पुरी क्षमता से की जाती है । लेकिन जब परिजन उग्र हो जाते हैं तो मरीज को रेफर करना पड़ता है स मीडिया प्रभारी प्लास्टिक सर्जन डॉ सुभाष सिंह ने कहां की चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार और हिंसा की घटनाएं होने के बाद बहुत सारी खबरें व सूचनाओं बिना तथ्य की प्रसारित हो जाती है । उन्होंने मीडिया कर्मियों से अनुरोध किया की घटनाओं की सत्यता की जांच अवश्य कर लें । इस अवसर पर डॉक्टर डीपी राय डॉक्टर फरहान डॉक्टर आसिफ डॉक्टर पी डी यादव डॉक्टर राजाराम यादव डॉक्टर निर्मल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695