संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। आज चाइल्ड केयर क्लिनिक सिधारी पर बाल दिवस समारोह...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। आज चाइल्ड केयर क्लिनिक सिधारी पर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जन्म से लेकर 18 साल तक के कुल 104 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिनके स्वास्थ्य का परीक्षण शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह ने किया। सभी बच्चों का वजन और लंबाई का माप लिया गया। तत्पश्चात प्रत्येक बच्चे को टोपी, चश्मा, गुब्बारा, पेन, पेंसिल, कटर, इरेजर, मास्क, पजल गेम, ड्राइंग बुक, पोएम बुक, स्टोरी बुक आदि देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में बच्चों से ज्यादा उनके अभिभावकों में जोश देखा गया। उन्हें इस बात की चिंता थी कि किस बच्चे को क्या पुरस्कार मिलेगा। इस समारोह के मद्देनजर क्लिनिक को गुब्बारों और रंग बिरंगी झंडियों और बाल दिवस के बैनर पोस्टर से सजाया गया था। इस अवसर पर शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अभिभावकों में अपने बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है और वे उनके स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा गंभीर रहते हैं। इसी के मद्देनजर विगत 15 वर्षों से बाल दिवस समारोह का आयोजन करता आ रहा हूँ और आगे भी करता रहूँगा।
इस अवसर पर सौरभ शर्मा, संतोष कुमार, विकास श्रीवास्तव, पुनीत, रामानंद, पूजा, मान्या, सविता सहित तमाम मरीज और उनके परिजन उपस्थित रहे।