संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। मंडियों से निकले हुए अनुपयोगी फल एवं सब्जियों को ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। मंडियों से निकले हुए अनुपयोगी फल एवं सब्जियों को उपयोग में लाते हुए प्रयास सामाजिक संगठन के साथियों द्वारा अक्सर गौशालाओं पर पहुंचाया जाता है जहां पर गोवंश सूखा भूसा आदि खाकर जीवन यापन कर रहे हैं। उसी क्रम में पल्हनी ब्लॉक के तमौली गौशाला पर सब्जी मंडी से बची हुई करीब तीन कुंतल लौकी प्रयास सामाजिक संगठन के साथियों ने गौशाला पर पहुंचाया। -अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि मंडियों से निकले हुए अनुपयोगी फल और सब्जियों को वहां पर कचरे में डाल दिया जाता है, संगठन फल एवं सब्जी व्यवसाईयों से अनुरोध करके बचे हुए फल एवं सब्जियों को गौशालाओं तक पहुंचाने का कार्य करता है आज के इस अवसर पर हरिश्चंद्र, दिलीप सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।