संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l पुलिस अधीक्षक, हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात व क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में जगह-जगह पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये तथा घने कोहरे को देखते हुए कमर्शियल वाहन ट्रैक्टर-ट्राली,टैम्पू, ट्रक पर रिफलेक्टर टेप लगाया गया तथा लो-हाई बीम लाइट के विषय में निर्देशित किया गया तथा इससे दुर्घटना से कैसे बचाव होता है, के संबंध में जागरूक किया गया एवं पम्पलेट / हैण्डबिल का वितरण किया गया ।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695



