संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की दो दिवसीय जिला कौंसिल की बैठक जोकहरा में कॉमरेड शिवबली राय के आवास पर हामिद अली की अध्यक्षता में हुई।कौंसिल की बैठक से पूर्व बुद्धवार को कम्युनिस्ट पार्टी आज़मगढ़ के संस्थापक सदस्य दशरथ राय शास्त्री की 68 वीं पूर्णतिथि मनाई गई।दशरथ राय शास्त्री की स्मृति में हर वर्ष उनके गांव खेतापुर में भौतिक मेला लगता है।इस मेले में उनके परिजन और भाकपा के लोग शामिल होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को याद करते हैं।
इस अवसर पर भाकपा राष्ट्रीय सचिव डॉ गिरीश शर्मा ने कहा कि जब भाजपा सरकार में नही थी तो प्रधानमंत्री मोदी जी डॉलर के मुकाबले रुपये पर चुटकी कसते थे।जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने है तब से अबतक डॉलर के मुकाबले रुपये वाली उनकी चुटकी उल्टी पड़ चुकी है।महंगाई अपने चरम पर है।जिसपर कम्युनिस्ट पार्टियों के लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं।इस सवाल पर बड़े विपक्षी दल खामोश है। बृहस्पतिवार को जिला कौंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप ने कहा कि भाकपा 26 दिसंबर को अपनी स्थापना के सौ बरस कानपुर में मनाएगी।उन्होंने कहा कि जिन सामाजिक,राजनैतिक परिस्थितियों में भाकपा की स्थापना हुई थी उसका बड़ा इतिहास है।आज प्रदेश और देश मे जो स्थितियां हैं उसमें फिर से भाकपा की पुरानी साख को दुहराने के लिए वर्तमान में भाकपा ठोस कदम उठाते हुए मजदूरों,किसानों के बीच जाकर उन्हें संगठित करेगी।
इस मौके पर जिलामंत्री जितेंद्र हरि पांडेय ने जिले की सांगठनिक और राजनैतिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।जिसमें भाकपा का शताब्दी वर्ष आज़मगढ़ के विकास को लेकर पूरे वर्ष भर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक को इम्तेयाज़ बेग,श्यामा प्रसाद शर्मा,हरिगेन,रामाज्ञा यादव,चंद्रमोहन यादव,मंगलदेव यादव,खरपत्तू राजभर,हवलदार सिंह, जियालाल,दुर्बली राम,मखड़ू राजभर,अशोक राय आदि लोगों ने अपनी बातें रखीं।कौंसिल का समापन भागो नही दुनियां को बदलो और दुनियां के मजदूरों एक हो के नारे के साथ हुआ।
इस अवसर पर भाकपा राष्ट्रीय सचिव डॉ गिरीश शर्मा ने कहा कि जब भाजपा सरकार में नही थी तो प्रधानमंत्री मोदी जी डॉलर के मुकाबले रुपये पर चुटकी कसते थे।जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने है तब से अबतक डॉलर के मुकाबले रुपये वाली उनकी चुटकी उल्टी पड़ चुकी है।महंगाई अपने चरम पर है।जिसपर कम्युनिस्ट पार्टियों के लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं।इस सवाल पर बड़े विपक्षी दल खामोश है। बृहस्पतिवार को जिला कौंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप ने कहा कि भाकपा 26 दिसंबर को अपनी स्थापना के सौ बरस कानपुर में मनाएगी।उन्होंने कहा कि जिन सामाजिक,राजनैतिक परिस्थितियों में भाकपा की स्थापना हुई थी उसका बड़ा इतिहास है।आज प्रदेश और देश मे जो स्थितियां हैं उसमें फिर से भाकपा की पुरानी साख को दुहराने के लिए वर्तमान में भाकपा ठोस कदम उठाते हुए मजदूरों,किसानों के बीच जाकर उन्हें संगठित करेगी।
इस मौके पर जिलामंत्री जितेंद्र हरि पांडेय ने जिले की सांगठनिक और राजनैतिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।जिसमें भाकपा का शताब्दी वर्ष आज़मगढ़ के विकास को लेकर पूरे वर्ष भर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक को इम्तेयाज़ बेग,श्यामा प्रसाद शर्मा,हरिगेन,रामाज्ञा यादव,चंद्रमोहन यादव,मंगलदेव यादव,खरपत्तू राजभर,हवलदार सिंह, जियालाल,दुर्बली राम,मखड़ू राजभर,अशोक राय आदि लोगों ने अपनी बातें रखीं।कौंसिल का समापन भागो नही दुनियां को बदलो और दुनियां के मजदूरों एक हो के नारे के साथ हुआ।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695



