संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ 29 नवम्बर-- जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी श्री सुल्तान सिंह ने बताया है कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 हेतु निर्धारित कार्यक्रमों में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग व नेहरू युवा केंद्र के समन्वय से आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत Viksit Bharat Young Leader Dialogue विजन के तहत MYbharat पोर्टल पर चार चरणों की परीक्षा आयोजित की गयी है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को MYbharat पोर्टल पर लॉग इन करते हुये चरणबद्ध तरीके प्रतियोगिता में विजित होना है। प्रथम चरण Question Quiz प्रतियोगिता दिनांक 25 नवम्बर, 2024 से 05 दिसम्बर-2024, प्रथम चरण के विजेता युवा द्वितीय चरण ‘‘विकसित भारत‘‘ पर 1000 शब्दों की निबन्ध प्रतियोगिता (आनलाईन)-08 से 15 दिसम्बर, 2024, द्वितीय चरण के विजेता युवा तृतीय चरण संवाद 20 से 26 दिसम्बर, 2024 एवं चौथा चरण भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप-विभिन्न थीम आधारित राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 11 व 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। अन्तिम चरण में सफल होने वाले देश के 1500 युवाओं को 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 के अन्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री जी से भेट कर संवाद स्थापित करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के अग्रणी भूमिका की वकालत की थी। इस विचार को लेकर युवाओं को विकसित भारत की योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर मिलेगा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से 11 व 12 जनवरी 2025 को दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रतिभाग करने वाले युवाओं की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होगी।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695



