संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
99 यू पी बटालियन द्वारा सफलतापूर्वक संचालित हुआ ऑनलाइन सी टी ओ अभिमुखीकरण प्रोग्राम’
आजमगढ़। जनपद में स्थित 99 यू पी बटालियन एन सी सी विगत कई वर्षों से आजमगढ़, अम्बेडकर नगर के विभिन्न इंटर व डिग्री कॉलेज को संबद्धता प्रदान कर अनुमन्य सीटों के सापेक्ष युवा छात्र छात्राओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम के द्वारा एकता,अनुशासन,सच्चरित्रता, नेतृत्व, उच्च नागरिकता के गुणों का विकास कर सैन्य भर्ती एवं अन्य सेवाओं के उच्च प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार कर रही है।
बटालियन के ऊपर ग्रुप मुख्यालय होता है तथा बटालियन और ग्रुप मुख्यालयों के पदसोपान क्रम में प्रदेश में एक एन सी सी निदेशालय होता है जिसका उच्चाधिकारी ए डी जी होता है इसी पदसोपानिक क्रम में देश मे एक एन सी सी निदेशालय है जो नई दिल्ली में है जिसका सर्वोच्च अधिकारी डी जी एन सी सी होता है जो लेफ्टिनेंट जनरल रैंक का अधिकारी होता है। एन सी सी संगठन में सेना और छात्र कैडेटों के मध्य समन्वय, संतुलन और सफल प्रशासन के लिए एक सहयुक्त एन सी सी अधिकारी नियुक्त होता है जो प्री कमीशन कोर्स के द्वारा लेफ्टिनेंट से मेजर रैंक तक प्रमोट हो सकता है तथा अपने उच्च प्रदर्शन के आधार पर लेफ्टिनेंट कर्नल तक का मानद रैंक भी प्राप्त कर सकता है।
अपने तीन महीने के सैन्य प्रशिक्षण(पी आर सी एन) पर जाने से पूर्व केअर टेकर ऑफिसर के रूप में उसकी नियुक्ति होती है। इस दौरान भी उसे कई शैक्षिक पाठ्यक्रम को पूरा करना होता है।
इसी क्रम में, वाराणसी बी ग्रुप मुख्यालय से सम्बद्ध बटालियनों के अप्रशिक्षित केअर टेकर ऑफिसर को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी 99 यू पी बटालियन एन सी सी को प्रदान की गई थी जिसके अंतर्गत 18 नवम्बर से 30 नवम्बर तक बटालियन द्वारा ऑनलाइन सी टी ओ ओरिएंटेशन प्रोग्राम सफलतापूर्वक संचालित किया गया जिसका नोडल, कमान अधिकारी द्वारा ,डी ए वी कॉलेज के ए एन ओ ले0 डॉ0 पंकज सिंह को बनाया गया था।
18 नवम्बर को कमान अधिकारी के ओपनिंग एड्रेस के साथ शुरू हुए इस कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को ए एन ओ,सी टी ओ की ड्यूटी,आपदा प्रबंधन,हैल्थ एवं हाईजीन,राष्ट्रीय एकता,व्यक्तित्व विकास,पॉइंट 22 राइफल,सेना के बैज एवं रैंक,एन सी सी डॉक्यूमेंटेशन,एस एन सी सीओ,वेपन ट्रेनिंग एवं अन्य उपयोगी पहलुओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण बटालियन के सहयुक्त एन सी सी अधिकारियों-कैप्टन डॉ0 इंद्रजीत,ले0 डॉ0 पंकज सिंह, ले0 मनोज सक्सेना,ले0 डॉ0 नफीस अहमद,ले0 चन्दन एवं जे0 सी0 ओ0 वरिन्दर सिंह,विशाल थापा आदि के द्वारा दिया गया।
शनिवार को अपने क्लोजिंग एड्रेस में कमान अधिकारी ले0 कर्नल विवेक ने प्रतिभागियों को अपने संदेश में कहा कि एन सी सी वर्तमान दौर में विकासशील से विकसित भारत की यात्रा का सबसे मजबूत अस्त्र साबित हो सकता है। क्योंकि दुनिया में भारत की पहचान एक युवा देश के रूप में है जहां जनसंख्या का 50 प्रतिशत युवा भारत एन सी सी पाठ्यक्रम के द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्र के उत्थान के सशक्त माध्यम बन सकता है जिसके लिए सी टी ओ जो आगे चलकर ए एन ओ बनेंगे उनकी मुख्य भूमिका होगी।उन्होंने ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम की सफलता के लिए तकनीकी सहायक अविनाश कुमार और सत्यप्रकाश त्रिपाठी के प्रति भी आभार व्यक्त किया। सूबेदार मेजर रामस्वरूप चैहान ने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रतिभागी रत्नेश कुमार सिंह, अजय कुमार,कौशलेंद्र सिंह,पुनीत पाण्डेय,अनुराधा पाण्डेय,पूर्णिमा मिश्रा, दिवाकर तिवारी,भद्रसेन यादव,गिरीश गोधनी,सुमन,साक्षी आदि गूगल मीट के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मौजूद रहे।
आजमगढ़। जनपद में स्थित 99 यू पी बटालियन एन सी सी विगत कई वर्षों से आजमगढ़, अम्बेडकर नगर के विभिन्न इंटर व डिग्री कॉलेज को संबद्धता प्रदान कर अनुमन्य सीटों के सापेक्ष युवा छात्र छात्राओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम के द्वारा एकता,अनुशासन,सच्चरित्रता, नेतृत्व, उच्च नागरिकता के गुणों का विकास कर सैन्य भर्ती एवं अन्य सेवाओं के उच्च प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार कर रही है।
बटालियन के ऊपर ग्रुप मुख्यालय होता है तथा बटालियन और ग्रुप मुख्यालयों के पदसोपान क्रम में प्रदेश में एक एन सी सी निदेशालय होता है जिसका उच्चाधिकारी ए डी जी होता है इसी पदसोपानिक क्रम में देश मे एक एन सी सी निदेशालय है जो नई दिल्ली में है जिसका सर्वोच्च अधिकारी डी जी एन सी सी होता है जो लेफ्टिनेंट जनरल रैंक का अधिकारी होता है। एन सी सी संगठन में सेना और छात्र कैडेटों के मध्य समन्वय, संतुलन और सफल प्रशासन के लिए एक सहयुक्त एन सी सी अधिकारी नियुक्त होता है जो प्री कमीशन कोर्स के द्वारा लेफ्टिनेंट से मेजर रैंक तक प्रमोट हो सकता है तथा अपने उच्च प्रदर्शन के आधार पर लेफ्टिनेंट कर्नल तक का मानद रैंक भी प्राप्त कर सकता है।
अपने तीन महीने के सैन्य प्रशिक्षण(पी आर सी एन) पर जाने से पूर्व केअर टेकर ऑफिसर के रूप में उसकी नियुक्ति होती है। इस दौरान भी उसे कई शैक्षिक पाठ्यक्रम को पूरा करना होता है।
इसी क्रम में, वाराणसी बी ग्रुप मुख्यालय से सम्बद्ध बटालियनों के अप्रशिक्षित केअर टेकर ऑफिसर को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी 99 यू पी बटालियन एन सी सी को प्रदान की गई थी जिसके अंतर्गत 18 नवम्बर से 30 नवम्बर तक बटालियन द्वारा ऑनलाइन सी टी ओ ओरिएंटेशन प्रोग्राम सफलतापूर्वक संचालित किया गया जिसका नोडल, कमान अधिकारी द्वारा ,डी ए वी कॉलेज के ए एन ओ ले0 डॉ0 पंकज सिंह को बनाया गया था।
18 नवम्बर को कमान अधिकारी के ओपनिंग एड्रेस के साथ शुरू हुए इस कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को ए एन ओ,सी टी ओ की ड्यूटी,आपदा प्रबंधन,हैल्थ एवं हाईजीन,राष्ट्रीय एकता,व्यक्तित्व विकास,पॉइंट 22 राइफल,सेना के बैज एवं रैंक,एन सी सी डॉक्यूमेंटेशन,एस एन सी सीओ,वेपन ट्रेनिंग एवं अन्य उपयोगी पहलुओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण बटालियन के सहयुक्त एन सी सी अधिकारियों-कैप्टन डॉ0 इंद्रजीत,ले0 डॉ0 पंकज सिंह, ले0 मनोज सक्सेना,ले0 डॉ0 नफीस अहमद,ले0 चन्दन एवं जे0 सी0 ओ0 वरिन्दर सिंह,विशाल थापा आदि के द्वारा दिया गया।
शनिवार को अपने क्लोजिंग एड्रेस में कमान अधिकारी ले0 कर्नल विवेक ने प्रतिभागियों को अपने संदेश में कहा कि एन सी सी वर्तमान दौर में विकासशील से विकसित भारत की यात्रा का सबसे मजबूत अस्त्र साबित हो सकता है। क्योंकि दुनिया में भारत की पहचान एक युवा देश के रूप में है जहां जनसंख्या का 50 प्रतिशत युवा भारत एन सी सी पाठ्यक्रम के द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्र के उत्थान के सशक्त माध्यम बन सकता है जिसके लिए सी टी ओ जो आगे चलकर ए एन ओ बनेंगे उनकी मुख्य भूमिका होगी।उन्होंने ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम की सफलता के लिए तकनीकी सहायक अविनाश कुमार और सत्यप्रकाश त्रिपाठी के प्रति भी आभार व्यक्त किया। सूबेदार मेजर रामस्वरूप चैहान ने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रतिभागी रत्नेश कुमार सिंह, अजय कुमार,कौशलेंद्र सिंह,पुनीत पाण्डेय,अनुराधा पाण्डेय,पूर्णिमा मिश्रा, दिवाकर तिवारी,भद्रसेन यादव,गिरीश गोधनी,सुमन,साक्षी आदि गूगल मीट के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मौजूद रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695
.jpg)


