संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। उर्स हांफिज -ए - मिल्लत के दुसरे दिन देर रात 9 बजे एक विशाल दिनी जलसे और दस्तारबंदी के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां संस्था के ओलमाए मशायख के द्वारा हुजूर हाफिज -ए- मिल्लत के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
मौलाना नईमुद्दीन अजीजी ने जलसे को सम्बोधित करते हुए कहा कि अलजामितुल अशरफिया से शिक्षा पाने वाला छात्र भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय में दिखाई देने वाला हाफिज -ए- मिल्लत का सपना आज जानशीन हाफिज -ए - मिल्लत मौलाना शाह अब्दुल हफीज सबराहे आला के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। इस संस्था का भी छात्र देश कि विभिन्न यूनिवर्सिटियों में पहुंचकर देश और संस्था का नाम रौशन कर रहा है।
देर रात 11 बजकर 55 मिनट पर कुल शरीफ हुआ बाद कुल शरीफ आधा दर्जन ओलमाए मशायख के हाथों संस्था से शिक्षा पूर्ण करने वाले तहकीक फिल्फेकह के 8, तहकीक फिलहदीस के 8 छात्र, तहकीक फिलअदब 7, फजीलत के 175, फजीलत खुसूसी 66, हाफिज 22 सहित कुल 286 छात्रों को दस्तारबंदी (पगड़ी ) से नवाजा गया।
इसके अलावा मौलवी एंव कारी के 175 तथा आलिम के 158 छात्र सहित कुल 333 छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन रात्रि ढाई बजे सरबारहे आला मौलाना अब्दुल हफीज के दुआओं और सलाम के बाद किया गया।
मौलाना नईमुद्दीन अजीजी ने जलसे को सम्बोधित करते हुए कहा कि अलजामितुल अशरफिया से शिक्षा पाने वाला छात्र भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय में दिखाई देने वाला हाफिज -ए- मिल्लत का सपना आज जानशीन हाफिज -ए - मिल्लत मौलाना शाह अब्दुल हफीज सबराहे आला के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। इस संस्था का भी छात्र देश कि विभिन्न यूनिवर्सिटियों में पहुंचकर देश और संस्था का नाम रौशन कर रहा है।
देर रात 11 बजकर 55 मिनट पर कुल शरीफ हुआ बाद कुल शरीफ आधा दर्जन ओलमाए मशायख के हाथों संस्था से शिक्षा पूर्ण करने वाले तहकीक फिल्फेकह के 8, तहकीक फिलहदीस के 8 छात्र, तहकीक फिलअदब 7, फजीलत के 175, फजीलत खुसूसी 66, हाफिज 22 सहित कुल 286 छात्रों को दस्तारबंदी (पगड़ी ) से नवाजा गया।
इसके अलावा मौलवी एंव कारी के 175 तथा आलिम के 158 छात्र सहित कुल 333 छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन रात्रि ढाई बजे सरबारहे आला मौलाना अब्दुल हफीज के दुआओं और सलाम के बाद किया गया।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695



