संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण पूर्वान्चल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के 42 जनपदों के निजीकरण के विरोध में गुरुवार को काकोरी क्रान्ति के महानायक पं० राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर ष्शहीदों के सपनों का भारत बचाओ-निजीकरण हटाओष् दिवस मनाये जाने के विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बिजली के निजीकरण के खिलाफ प्रान्तव्यापी आन्दोलन के तहत शाम 5 बजे के बाद आजमगढ़ बिजली कर्मचारीध्अभियन्ताओं ने सिधारी हाइडिल स्थित कार्यालय के बाहर निजीकरण विरोध सभा कर मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार से माँग किया कि प्रदेश की जनता, विद्युत उपभोक्ताओं, किसानों एवं नौजवानों एवं बिजली कर्मचारियों के हित में प्रदेश के विकास में अवरोधक बिजली के निजीकरण की कार्यवाही को समाप्त करने के लिए प्रभावी हस्तक्षेप करने की मांग की है। विरोध सभा में बिजली कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पावर कारपोरेशन प्रबन्धन अपने घोटालों को छिपाने के लिए घाटा दिखा कर गुमराह कर रहा है तथा निजी कम्पनियों को बिजली से अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के लिए निजी कम्पनियों से साठ-गाँठ कर विद्युत वितरण निगमों को अरबों-खरबों रूपयों की परिसम्पत्तियों को कौड़ियों के मोल बेचने की साजिश कर रहा है, और अनावश्यक रूप से उत्तर प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में औद्योगिक अशान्ति का वातावरण बनाये हुए है तथा माँग की कि इन घोटालों की उच्च स्तरीय जाँच करायी जाय। विरोध सभा को मुख्य रूप से प्रभु नारायण पाण्डेय श्प्रेमीश्, सैयद मुनौव्वर अली, राज नरायण सिंह, धर्मू यादव, लालचन्द यादव, रोशन यादव, काशी नाथ गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, आर०बी० पाण्डेय, आशीष सिंह, नीतिश सिंह आदि ने सम्बोधित किया।



