संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेतृत्व में गरीबो, वंचितो, शोषितों के मसीहा भारत रत्न एवं बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 जननायक कर्पूरी ठाकुर का 101वॉ जयन्ती एवं अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन डॉ भीमराव अंबेडक पार्क कलेक्ट्री कचहरी पर मनाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले जननायक के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी चन्द्रमी गौतम एवं संचालन मुन्नालाल निगम प्रदेश प्रवक्ता ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने समाजिक गति एवं संगठन को मजबूत बनाने की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश में अनेकों पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्गो के योद्धाओं ने जन्म लेकर समाज को नवीन मार्ग प्रस्तुत किया है। आज की ही तारीख 24 जनवरी 1924 को भारत में ब्रिटिश शासन काल के दौरान समस्तीपुर के एक गॉव पितौझिया जिसे अब कर्पूरी ग्राम कहा जाता है जिस में जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म अति पिछड़ा वर्ग के नाई जाति में हुआ। इनके पिता का नाम गोकुल ठाकुर तथा माता का नाम रामदुलारी था। इनके पिता गॉव के सीमांत किसान थे तथा अपने पारम्परिक पेशा नाई का काम करते थे। भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उन्होने 26 माह जेल में बिताये थे। वह भारत के स्वतन्त्रता सेनानी शिक्षक राजनितिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उप मुख्यमंत्री तथा दो बार मुख्यमंत्री रह चुके थे। उन्होने समाजिक गति को सदैव बल दिया और जातिगत आरक्षण आदि जैसे मुद्दो पर बड़ा काम किया। उनका सादगी भरा जीवन ऐतिहासिक है। कार्यक्रम के दौरान गरिबों, वंचितों, शोषितों वर्गों को ठंडक में 101 कंबल वितरण किया गया साथी इसी अवसर पर पूर्वांचल जनमोर्चा का आजमगढ़ का जिला अध्यक्ष पुष्पा गौतम को मनोनीत किया गया । कार्यक्रम में प्रमोद कुमार, साहबलाल सरोज गायक, रामलगन विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, रघुबंश शर्मा, संतोष कुमार, श्रीमती सरिता देवी, सविता देवी, सुमन, सोनमति, गीता, निर्मला, तारा, सोनी, पुष्पा कुमारी, रिंकी, लीला, जागमति, सुलेखा यादव, संगीता गौतम, माधुरी गौतम, हीरामती भारती, विमला, किरण देवी, प्रेमशीला, रामसरन राम समेत हजारों हजार के संख्या में लोग थे ।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695