संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आज़मगढ़ : शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा कि बजट 2025 आम आदमी और मध्यम वर्ग को निराश करने वाला है वित्त मंत्री ने बजट में चार इंजन कृषि एमएसएमई निवेश निर्यात चार इंजनों की बात की यह चारो इंजन पूरी तरह बेपटरी दिख रहे हैं। बजट में रोजगार पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। बजट में आम लोगों को नजरअंदाज किया गया है बजट में वित्त मंत्री ने कहा 12 लाख रुपए तक पर कोई टैक्स नहीं है फिर उन्होंने कहा 8 से 12 लख रुपए तक 10% का स्लैब है जो की पूरी तरह गुमराह करने वाला है। कुल मिलाजुला कर देखा जाय तो बजट मध्यम वर्ग और आम आदमी को निराश करने वाला बजट है। एक देश एक टैक्स का नारा देने वाले अब एक देश अनेक टैक्स का जाप कर रहे हैं।